Salman Khan के भतीजे Abdullah Khan का निधन हो गया है। अपने करीबी अब्दुल्ला खान की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। अब्दुल्ला की मौत का कारण लंग्स इन्फेक्शन है। उन्होंने सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। सलमान खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर मैसेज शेयर किया जिसमें लिखा, 'मैं तुम्हें हमेशा मिस करूंगा।'
सलीम खान के भाई मतीन खान ने एबीपी न्यूज को बताया था कि उनके स्थिति कैसे बिगड़ती चली गई। उन्होंने कहा, 'अब्दुल्ला को बॉडी बिल्डिंग बहुत पसंद थी। भले ही शारीरिक रूप से मजबूत थी लेकिन उसे डायबिटीज थी। उसे धीरूभाई कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जब उसे दो दिन पहले भर्ती कराया गया था।' उन्होंने आगे कहा कि सलमान खान ने इस मामले में हस्तक्षेप किया जब उन्हें अपने भतीजे के बीमार होने की खबर लगी और उन्हें तुरंत बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले गए।
कोरोना वायरस के कारण अब्दुल्ला की मौत को लेकर उड़ी अफवाह पर मतीन ने कहा, 'ये दावे आधारहीन हैं और सच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स आने पर सामने आ जाएगा।'
View this post on InstagramA post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
सलमान खान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर ने सोशल मीडिया पर अब्दुल्ला के चले जाने का शोक जताया है। उन्होंने लिखा, 'जैसा कि तुमने कहा 'हम गिरते हैं, हम टूट जाते हैं, हम असफल हो जाते हैं, लेकिन फिर हम उठते हैं, हम हील होते हैं, हम इससे ऊपर उठ जाते हैं। तुम हमें जल्दी छोड़कर चले गए।'
सलमान और अब्दुल्ला के बीच बॉन्डिंग इस वीडियो से साफ झलकती है।
View this post on InstagramA post shared by Abdullah Khan (@aaba81) on
अब्दुल्ला के इस इंस्टाग्राम पोस्ट से लग रहा है कि वह सलमान को कितना चाहते थे। उन्हें वे खान साब कहकर बुलाते थे।
अब्दुल्ला, सलमान की तरह की बॉडी बिल्डिंग में पूरी तरह रमे हुए थे।
View this post on InstagramA post shared by Abdullah Khan (@aaba81) on
बता दें कि लॉकडाउन में सलमान खान पनवेल स्थित फॉर्म हाउस पर थे। उनके साथ उनकी बहन अर्पिता, आयुष और दोनों बच्चे थे। इस दौरान जैकलीन फर्नांडीस भी उनके साथ थी।