
Ranu Mondal के मेकअप फोटोज सप्ताह भर पहले वायरल हुए थे और सोशल मीडिया में इसके कई मीम्स बने थे। कई यूजर्स ने मजाक उड़ाया तो ऐसे लोगों की कमी नहीं थी जिन्होंने Ranu Mondal को सपोर्ट किया और कहा कि यह तो मेकअप आर्टिस्ट की गलती है। रानू के इस लुक के लिए जिम्मेदार मेकअप आर्टिस्ट संध्या के मुताबिक जो फोटो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं, वह 'फर्जी' हैं।
रानू के इस लुक ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो पोस्ट करते हुए संध्या ने कहा कि वायरल फोटो में कुछ हद तक एडिटिंग की गई है। यह कहते हुए कि मेकअप टीम भी कुछ पोस्ट्स पर हंसी थी, उन्होंने रानू का मेकअप वाला ओरिजनल फोटो शेयर किया है जिसमें रानू का ग्लैमरस लुक लग रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जोक्स बनाते समय किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं।
View this post on InstagramA post shared by sandhyasmakeover (@sandhyasmakeover) on
संध्या ने पोस्ट में कहा, 'जैसे कि आप देख सकते हैं हमारा द्वारा किए गए काम और 'फर्जी' तस्वीर के बीच अंतर जिसे कुछ हद तक एडिट किया गया है। सभी जोक्स और ट्रोल्स ठीक है और वे हमें भी हंसाते हैं लेकिन किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना अच्छी बात नहीं है।'
View this post on InstagramA post shared by sandhyasmakeover (@sandhyasmakeover) on
उन्होंने यह भी कहा , 'हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी सच को समझेंगे और फर्जी और असली के बीच अंतर महसूस करेंगे।'
बता दें कि हद से ज्यादा मेकअप वाली तस्वीरों को देखकर लोगों ने उन्हें 'द कंज्यूरिंग' सीरीज की 'द नन' बना दिया था।