Neetha Shetty को Gandi baat से पहले कोई नहीं जानता था, धार्मिक शो भी किए हैं
Gandi baat नाम की Web Series में काम करने वाली एक्ट्रेस Neetha Shetty को जो पहचान इस सीरीज ने दिलाई वो कहीं नहीं मिलीं।
By Sudeep Mishra
Edited By: Sudeep Mishra
Publish Date: Mon, 06 Jul 2020 06:46:30 PM (IST)
Updated Date: Tue, 01 Sep 2020 09:38:27 PM (IST)
Gandi baat एक्ट्रेस Neetha Shetty इन दिनों बेहद खुश हैं क्योंकि उनकी Web Series हिट रही है। ऑल्ट बालाजी के लिए उन्होंने जब इस वेब सीरीज Gandi baat के लिए हामी भरी थी तो उन्हें अंदाजा था कि इसमें काम करना एक नई चुनौती होगा। उन्हें एंडटीवी के 'मेरी हानिकारक बीवी' में भी देखा जा चुका है और 'परमावतार श्री कृष्णा' में भी। 'परमावतार श्री कृष्णा' में तो उनका रोल एक सभ्य सुशील स्त्री का है, इसे देखकर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि इस एक्ट्रेस ने Gandi Baat में काम किया होगा।
पहचान उन्हें 'गंदी बात' के चौथे सीजन से ही मिली, जो हाल ही में रिलीज हुआ। इस पर नीता कहती हैं 'पागल करने वाली फीलिंग है। मैं सातवें आसमान पर हूं। 'गंदी बात' ही मेरे करिअर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैंने कई प्रोजेक्ट किए लेकिन इस जैसा कोई नहीं, इसी ने मुझे पहचान दिलाई। यह अप्रत्याशित था। यह सीरीज दिल से बनाई गई है और एक सकारात्मकता के साथ किस्से सुनाती है। इसमें सभी ने एक दूसरे पर पूरा भरोसा दिखाते हुए काम किया था।'
वो बताती हैं 'मुझे गर्व है कि मैंने यह सीरीज की। लोगों को काफी आश्चर्य हुआ जब उन्होंने मुझे यहां देखा। लोग अभी भी मुझसे पूछते हैं कि मैंने यह सीरीज आखिर कर कैसे ली। सोशल मीडिया पर भी खूब मैसेज आए। अच्छा यह रहा कि सभी सकारात्मक थे। मेरे दोस्तों को भी यह अच्छा लगा। मैंने अपनी एक्टिंग में कभी इस कदर भावनाएं महसूस नहीं की थीं जबकि मैंने कई अच्छे शो पहले भी किए हैं।'
Gandi Baat को सचिन मोहिते ने निर्देशित किया है। सचिन ने ही नीता को मनाया था कि वो ये रोल करें क्योंकि वो एक्ट्रेस के दोस्त हैं। नीता को भी यकीन था कि वो वहां काम करेंगी तो कुछ गलत नहीं होगा और उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा।