एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। मिर्जापुर वेब सीरीज को चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। अब मिर्जापुर की मशहूर दुनिया को वह सिनेमाघरों में देखेंगे। अमेजन एमजीएम स्टूडियो और एक्सेर एंटरटेनमेंट ने एलान किया है कि मिर्जापुर सीरीज पर एक थिएट्रिकल फिल्म रिलीज की जाएगी। इसका मतलब है कि आप अब मुन्ना भैया, कालीन भैया और गुड्डू पंडिता का भौकाल थिएटर में देखेंगे।
मिर्जापुर फिल्म को 2026 में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को गुरमीत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें आपको कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल), मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु) व कंपाउंडर (अभिषेक बनर्जी) का जलवा दिखाई देगा। अमेजन प्राइम पर यह फिल्म थिएटर में रिलीज होने के आठ हफ्ते बाद दिखाई जाएगी।
HUGELY POPULAR SERIES 'MIRZAPUR' NOW ON THE *BIG SCREEN*... ANNOUNCEMENT VIDEO IS HERE... Encouraged by the stellar performance of #Mirzapur Season 3, Amazon MGM Studios and Excel Entertainment make a first-of-its-kind announcement.
Announce #MirzapurTheFilm for *theatrical… pic.twitter.com/LKcdRBTnpz
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 28, 2024
टीजर में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) ने कहते हैं कि 'गद्दी का महत्व आप जानते ही हैं। यह सम्मान, पावर और कंट्रोल का प्रतीक है। आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी। इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है।'
मुन्ना भैया कहते हैं, “हिंदी फिल्म के हीरो हैं हम और हिंदी फिलम तो थिएटर में ही देखी जाती है। बोले थे ना हम अमर हैं। अब मिर्जापुर की गद्दी पर यह से बैठकर राज होगा। धार तो तेज ना बे कंपाउंड। उसके बाद अभिषेक बनर्जी (कंपाउडर) कहते हैं कि फर्स्ट शो से लेकर लास्ट शो तक।
खबर अपडेट की जा रही है...