Sanjay Dutt से शादी के बाद से ही Manyata Dutt उनकी जिंदगी में बेहद अहम भूमिका निभाती रही हैं। चाहे फिर जिंदगी में सफलता हो या फिर बुरा दौर हो, मान्यता हमेशा अपने पति के साथ परछाई की तरह रहीं। दोनों ने 2008 में शादी की थी और तब से लेकर अब तक दोनों की जिंदगी में कई बड़ी-छोटी घटनाएं हुईं। संजय अपनी पत्नी को बेटर हाफ की बजाय बेस्ट हाफ करार देते रहे हैं। हालांकि, यह सब शुरू से इतना अच्छा नहीं था।
जब संजय दत्त और मान्यता ने शादी की थी तो संजय दत्त की बहन प्रिया ने उन्हें नहीं अपनाया था। लेकिन इसके बावजूद मान्यता ने हार नहीं मानी और संजय दत्त के साथ अपने रिश्ते को निभाती रहीं। बाद में संजय दत्त के परिवार ने भी उन्हें अपना लिया और कई बार साथ नजर भी आईं। जहां तक दत्त परिवार द्वारा उन्हें ना अपनाए जाने की बात है तो मान्यता ने एक बड़ा बयान दिया था।
मान्यता ने एक इंटरव्यू में कहा था ''चाहे कोई राजकुमारी हो या देह व्यापार करने वाली, उसे अपने पति के साथ अपनी तरह से जिंदगी जीने का हक है। मुझे भी मेरे पति के साथ अपनी तरह से रहने का हक है।'' असल में संजय दत्त की बात आती है तो मान्यता को कई चीजों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। उन पर संजय की जिंदगी पर कब्जा करने तक का आरोप है।
मान्यता ने आगे कहा था ''संजू जानते हैं कि उनकी बहनों की पसंद बनने के लिए मैंने काफी मेहनत की है। इससे आगे वो नहीं चाहेंगे कि मैं कुछ और करूं... और ना ही मैं पसंद करुंगी।''
लोगों के इन दावों पर कि मान्यता ने संजय दत्त का बैंक बैलेंस को देखकर शादी की तो इस पर मन्याता कहती हैं ''संजय ने कभी भी पैसे को लेकर बुनियादी चीजें नहीं समझीं। उन्होंने अगर कोई बड़ा बैंक बैलेंस जमा नहीं किया तो इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने पैसा नहीं कमाया। उन्होंने कमाया लेकिन खो दिया। उनके आसपास कई ऐसे लोग हैं जो उनका उपयोग करते हैं। मैं उनके रास्ते में बैरिकेड की तरह खड़ी हो गई। स्वाभाविक है कि संजू के ऐसे दोस्तों को मैं पसंद नहीं आई।''