केरल की एक महिला ने मशहूर सिंगर Anuradha Paudwal के अपनी मां होने का दावा किया है। 45 साल की करमाला मॉडेक्स ने यह सनसनीखेज दावा करते हुए 67 वर्षीय Anuradha Paudwal से 50 करोड़ रुपए के हर्जाने की भी मांग की है। करमाला मॉडेक्स के दावे के अनुसार, उसका जन्म 1974 में हुआ था और जब वह 4 दिन की थी, तब अनुराधा ने पोंनाचन और अगनेस को उसे सौंप दिया था। उसे बाद पोंनाचन और अगनेस ने ही उसका पालन-पोषण किया। बकौल करमाला, यह तब की बात है जब अनुराधा सिंगर के रूप में अपना करियर संवारना चाहती थीं और इसी कारण बेटी की जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं थीं।
बता दें कि अनुराधा की एक बेटी हैं। उनकी बेटी का नाम कविता पौड़वाल है जो अक्सर उनके साथ ही गाने गाती दिखती हैं। बेटी होने का दावा करने वाली करमाला मॉडेक्स ने इस मामले में तिरुवनंतपुरम की फैमिली कोर्ट में केस दायर किया है। Anuradha Paudwal की ओर से अभी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। तीन बच्चों की मां करमाला का दावा है कि उन्हें यह सच्चाई 5 साल पहले पता चली।
जब उनके पिता पोंनाचन अपनी अंतिम सांस गिन रहे थे और तब उन्होंने इस राज का खुलासा किया था। पोंनाचन ने बताया कि उनकी और अनुराधा पौडवाल की गहरी दोस्ती थी। करमाला का कहना है कि यह राज पता चलने के बाद उन्होंने अनुराधा पौडवाल से फोन पर सम्पर्क साधने की कोशिश की, लेकिन कोई बात नहीं हो सकी।
करमाला ने सम्पर्क जारी रखा तो उनका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया गया। करमाला के वकील अनिल प्रसाद का कहना है कि करमाला को उनका अधिकार मिलना चाहिए, क्योंकि उन्हें अब तक वो जिंदगी नहीं मिली है, जिसकी वो हकदार थीं। वकील को Anuradha Paudwal के जवाब का इंतजार है। यदि मशहूर सिंगर ने करमाला को बेटी मानने से इन्कार किया तो डीएनए टेस्ट कराने की मांग की जाएगी।