Sonu Sood लॉकडाउन में ट्विटर पर ट्रेंडिंग में है। कारण है उनका प्रवासी मजदूरों के लिए जी-जान लगाकर मदद करना, उन्हें उनके घर सुरक्षित पहुंचाना। उन्हें लोग रिअल हीरो कह रहे हैं। उन्होंने बस सेवाओं को प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था कराकर उन्हें उनके घर भेजा और अभी भी यह सिलसिला चल रहा है। पूरा देश उनकी तारीफ कर रहा है। अब एक फैन ने तो उनकी तुलना मेगास्टर Amitabh Bachchan से कर दी।
हाल ही में एक फैन ने सोनू सूद को अगला अमिताभ बच्चन कहा जिस पर एक्टर ने दिल छूने वाला रिप्लाई किया। एक फैन ने ट्वीट किया, 'जेकब सब ठीक हो जाएगा उसके बाद आपको हर sunday, shoot से छुट्टी लेनी पड़ेगी । लोग आपसे मिलने आएंगे जो लोग मुम्बई घूमने आएंगे वो पूछ्एँगे सोनू अऊड का घर कहाँ है। @SonuSood अगला अमिताभ।'
इस पर फैन को सोनू ने ट्वीट किया, 'वो क्यों मेरे घर आएँगे दोस्त। मैं उन सब के घर जाऊँगा। बहुत सारे आलू के परांठे, पान और चाय उधार है मेरे भाइयों पर।'
वो क्यों मेरे घर आएँगे दोस्त। मैं उन सब के घर जाऊँगा। बहुत सारे आलू के पराँठे, पान और चाय उधार है मेरे भाइयों पर। ❣️ https://t.co/4PFSn68E13
— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020
प्रवासी मजदूरों के मदद की गुहार अब सोशल मीडिया के जरिए भी सोनू सूद तक पहुंच रही है। सोनू सूद के पास एक दिन में अब इतने ज्यादा नोटिफिकेशन आ रहे हैं कि उन्होंने इसकी एक झलक दिखाई। उन्होंने अपने मोबाइल फोन की स्क्रिन की झलक दिखाई जिसमें मदद के लिए ढेर सारे संदेश थे। उन्होंने फोन के नोटिफिकेशन बार का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, 'हमें इस तेजी से आपके मैसेजेस मिल रहे हैं। मैं और मेरी टीम सभी की मदद करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन अगर कुछ मैसेज इसमें छूट जाए तो हम इसके लिए माफी चाहते हैं।'
आपके संदेश हमें इस रफ़्तार से मिल रहें हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहें हैं हर किसी को मदद पहुँचे! लेकिन अगर इस में हम कुछ मेसजेज़ को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा 🙏 pic.twitter.com/wS7vVk9bjv
— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020