प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 21 दिन के लॉकडाउन का आज 5वां दिन है। 28 मार्च को सोशल मीडिया अफवाहों से भर गया था कि चेन्नई निगम ने दिग्गज अभिनेता और राजनेता Kamal Haasan को अपने घर पर खुद को home quarantine करने के लिए कहा है।
अलवरपेट में कमल हासन के घर के सामने निगम के अधिकारियों द्वारा चिपकाए गए क्वॉरेंटीन स्टीकर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हालांकि, कमल हासन ने एक बयान में कहा, कि उनके अलवारपेट निवास को उनकी पार्टी एणनएम कार्यालय में बदल दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि वह दूसरे घर में रहते हैं और अभी एहतियात के तौर पर सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। अफवाहों में यह भी था कि वह कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं लेकिन एक्टर ने अपने हालिया बयान में इस खबर का खंडन किया।
असमंजस के बाद, चेन्नई निगम के अधिकारियों ने उनके घर के सामने चिपकाए गए स्टीकर को हटा दिया। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के आयुक्त जी प्रकाश ने कहा, 'हमारे कर्मचारियों ने कमल हासन के निवास पर क्वॉरेंटीन स्टीकर चिपका दिया था क्योंकि गौतमी (उनकी एक्स पार्टनर) हाल ही में दुबई से लौटी थी और उनके पासपोर्ट पर उनका पता है।'
तमिलनाडु सरकार द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्टिकर के प्रकार के कारण कमल हासन के क्वॉरेंटीन की अटकलें सामने आईं। जिन घरों में कोरोनो वायरस के मामलों की आशंका थी, उनमें स्टिकर लगे हैं, जिनमें लिखा है, 'COVID-19 / Do Not Visit / Home Under Quarantine।'
हालांकि, कमल हासन के ऑफिस के सामने चिपकाए गए स्टिकर में लिखा था, 'हम कोरोना से अपनी और चेन्नई की सुरक्षा के लिए होम क्वारंटाइन में हैं।'
कुछ दिनों पहले, कमल हासन ने COVID-19 के गंभीर मामलों के इलाज के लिए अपने घर को एक अस्थायी अस्पताल में बदलने की पेशकश की थी।
बता दें कि हाल ही में कमल हासन की इंडियन 2 के सेट पर एक हादसा हो गया था जिसमें फिल्म के तीन असिस्टेंट ने जान गंवा दी थी और नौ अन्य घायल हो गए थे। उनके इंडियन 2 की शूटिंग इस कारण से प्रभावित हुई थी।