Ajay Devgan की कार ब्लॉक करने वाला जेल से रिहा, ये है पूरा मामला
Ajay Devgan Car Case अजय की कार रोककर उनसे सवाल करते हुए शख्स का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 03 Mar 2021 02:56:44 PM (IST)
Updated Date: Wed, 03 Mar 2021 02:57:46 PM (IST)

मुंबई Ajay Devgan Car Case । फिल्म अभिनेता अजय देवगन मंगलवार को जब एक्टर ‘गंगूबाई काठियावाड़ा’ की शूटिंग के लिए जा रहे थे, तभी किसान आंदलोन का समर्थन कर रहे एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी रोक ली। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने उस आंदोलनकारी को गिरफ्तार कर लिया था। उस व्यक्ति की पहचान राजदीप रमेश सिंह के रूप में हुई है और अब उसे जमानत मिल चुकी है। राजदीप को आईपीसी की धाराओं 341, 504 और 506 के तहत गिरफ़्तार किया गया था।
ये है पूरा मामला
अजय देवगन जब सुबह 8 बजे अजय देवगन शूटिंग के लिए गोरेगांव पूर्व स्थित फिल्म सिटी जा रहे थे। तब खुद को किसान समर्थक कहने वाले युवक राजदीप रमेश सिंह ने अजय देवगन की कार रोक ली और उनसे पूछने लगा कि किसानों को आंदोलन करते हुए 100 दिनों से अधिक बीत चुके हैं लेकिन अजय ने उनके समर्थन में ट्वीट क्यों नहीं किया। उस व्यक्ति की इस हरकत के बाद वहां हड़कंप मच गया। करीब 15 मिनट तक अजय की कार वहीं रुकी रही। पुलिस ने आकर अजय देवगन को वहां से निकाला।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अजय की कार रोककर उनसे सवाल करते हुए शख्स का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।गौरतलब है कि अजय ने गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग हाल ही में वीकेंड में शुरू की है। संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म में अजय देवगन के साथ आलिया भट्ट भी लीड रोल निभा रही हैं। फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है।