West Bengal Results: जीत के जश्न में कोरोना दिशानिर्देशों का उल्लंघन, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान
पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के निर्देशों के बावजूद जश्न मनाये जाने पर आयोग ने सख्त कार्रवाई की बात कही है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 02 May 2021 08:08:53 PM (IST)
Updated Date: Sun, 02 May 2021 08:08:53 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने चुनाव आयोग के कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए जश्न मनाया। इसे लेकर आयोग ने नाराजगी जताई है। TMC कार्यकर्ता बंगाल के कई इलाकों में सड़कों पर उतर आये जमकर जीत का जश्न मनाया। उधर कोलकाता में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के समर्थक बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंच गए और अबीर व गुलाल लगाने के साथ नारेबाजी करने लगे। इससे आयोग काफी नाराज है, क्योंकि चुनाव आयोग पहले की किसी भी तरह के जश्न पर रोक लगा रखी है।
हाल ही में अदालत ने कोरोना को लेकर चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाई थी और कोविड से जुड़े दिशानिर्देशों के सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने चुनाव वाले राज्यों के मुख्य सचिवों को जीत के जश्न पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया था। चुनाव आयोग ने जारी निर्देशों के मुताबिक अगर कहीं भी जश्न मनता है तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब पश्चिम बंगाल में जश्न मनाए जाने की मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की बात कही है।