ममता बनर्जी तीसरी बार लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ, सौरव गांगुली, दिलीप घोष समेत 50 लोगों को किया आमंत्रित
ममता दीदी बुधवार को राजभवन में सुबह 10.45 बजे सीएम पद की शपथ लेंगी। राज्यपाल जगदीप धनखड़ उन्हें शपथ दिलाएंगे।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 04 May 2021 11:03:20 PM (IST)
Updated Date: Tue, 04 May 2021 11:03:20 PM (IST)
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमृल पार्टी ने लगातार जीत हासिल कर रही है। इसी हैट्रिक के साथ पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रही है। ममता दीदी बुधवार को राजभवन में सुबह 10.45 बजे सीएम पद की शपथ लेंगी। राज्यपाल जगदीप धनखड़ उन्हें शपथ दिलाएंगे। साथ ही टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे। जबकि 6 और 7 मई को नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे।
वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजभवन में आयोजित शपथ कार्यक्रम में 50 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस सूची में पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य, राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, विमान बोस, अधीर रंजन चौधरी और बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली सहित कुछ और प्रमुख लोग शामिल हैं।