एजेंसी, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में घोषणा-पत्र जारी किया और इसकी प्रमुख बातें बता।
इस दौरान सचिन पायलट भी मौजूद रहे। अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में सरकारी उपलब्धियां भी गिनाई। घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि कांग्रेस सत्ता में बनी रही तो राजस्थान में भी जातीय जनगणना करवाई जाएगी।
कांग्रेस ने घोषणापत्र में पंचायत स्तर पर भर्ती के लिए नई योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का भी वादा किया है। साथ ही रसोई गैस सिलेंडर 400 रुपए में देने का वादा भी आमजन से किया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'हमें लोगों से सुझाव मिले, जिसके आधार पर घोषणापत्र बनाया गया है। हमने 2018 में किए गए अपने 96% वादे पूरे किए हैं।'
उन्होंने कहा, 'उत्तर भारत में राजस्थान आर्थिक विकास दर में नंबर एक है। राजस्थान की अर्थव्यवस्था साल के अंत तक 15 लाख रुपये की होगी, जिसे 2030 तक 30 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है।'
#WATCH | Jaipur: Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "...The way in which we have managed the financial situation of Rajasthan, the people of Rajasthan will feel proud about it... The per capita income has increased by 46.48 per cent in Rajasthan. Till 2030, it is our dream to… pic.twitter.com/NhNVBPKlZ5
— ANI (@ANI) November 21, 2023
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On the release of the Congress manifesto in Rajasthan, Congress National President Mallikarjun Kharge says, "...We fulfill the promises we make... If any party does 90 per cent of what is said in the manifesto, then this is a big achievement for… pic.twitter.com/AOK6EwPQQM
— ANI (@ANI) November 21, 2023