इलेक्शन डेस्क, इंदौर। राजस्थान में चुनाव परिणाम लगातार अपडेट हो रहे हैं और शुरुआती रुझानों में भाजपा की सरकार बनते दिख रहे हैं। ताजा रुझानों के मुताबिक, राजस्थान में एक बार फिर रिवाज कायम है और सत्तारूढ़ पार्टी को करारी मात मिली है। भाजपा 114 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस बहुत से काफी पीछे सिर्फ 70 सीटों पर ही आगे है। ऐसे में भाजपा की सरकार बनना तय माना जा रहा है। राजस्थान में भाजपा ने बगैर किसी नेता का चेहरा आगे किए विधानसभा चुनाव लड़ा था, ऐसे में अब बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री पद के लिए इन नेताओं को चेहरा रेस में शामिल हो गया है।
राजस्थान की तिजारा सीट पर इस बार भाजपा ने सांसद बाबा बालकनाथ को मैदान में उतारा था। राजस्थान में बाबा बालक नाथ मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे है। एग्जिट पोल में भी बाबा बालक नाथ को 10 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया था। मुख्यमंत्री पद के लिए बाबा बालक नाथ भाजपा के लोकप्रिय चेहरा हो सकते हैं। बाबा बालक नाथ भी उसी नाथ संप्रदाय से जुड़े हैं, जिस नाथ संप्रदाय से सीएम योगी आदित्यनाथ आते हैं।
साल 2003 से ही वसुंधरा राजे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का चेहरा रही है, लेकिन इस बार भाजपा ने उनका चेहरा आगे नहीं किया था। अब उनके विकल्प के तौर पर जयपुर राजघराने की दीया कुमारी को देखा जा रहा है। दीया कुमारी को भी सांसद रहते हुए विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया था। दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से चुनाव मैदान में थी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री पद की रेस में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम भी शामिल है और मुख्यमंत्री पद का चेहरा न बनाए जाने के बावजूद वसुंधरा राजे मु्ख्यमंत्री पद की रेस में शामिल हैं।