मुंबई। NCP Deputy Chief Minister: महाराष्ट्र में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण होने जा रहा है और इसमें जहां एक तरफ पहली बार ठाकरे परिवार के मुख्यमंत्री की चर्चा है वहीं दूसरी चर्चा उपमुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर गर्म है। जहां एक तरफ इस रेस में अजीत पवार और जयंत पाटिल का नाम आगे है वहीं अब तक यह तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि आखिर इस कुर्सी पर बैठेगा कौन। कयास लगाए जा रहे थे कि इस पर अजीत पवार है बैठेंगे लेकिन अब से कुछ देर पहले सिल्वर ओक में शरद पवार से मिलकर लौटे अजीत ने इस बारे में कुछ नहीं कहा।
NCP leader Ajit Pawar: I am not taking oath today. Today six leaders will be taking oath from each party (Shiv Sena, NCP, Congress). The decision on Deputy Chief Minister is yet to be taken by the party. #Maharashtra pic.twitter.com/JS1n3A1aJJ
— ANI (@ANI) November 28, 2019
दोपहर को शरद पवार से मिलने पहुंचे अजीत पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज एनसीपी के दो मंत्री छगन भुजबल और जयंत पाटिल शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री पद को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि यह मामला पार्टी की बैठक में विचार के लिए रखा जाएगा। अजीत के बयान के बाद यह कयास लगने लगे हैं कि फिलहाल उपमुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लगी है और इसके लिए इंतजार बढ़ सकता है। दूसरी तरफ जयंत पाटिल ने भी कहा है कि इस मामले में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है।
हालांकि, इससे पहले तक आ रही खबरों में अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था।मालूम हो कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वहीं उप मुख्यमंत्री का पद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के खाते में आया है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से बागी होकर भाजपा के साथ सरकार बनाने वाले अजीत पवार की दोबारा 'घर वापसी' हो चुकी है। सबसे अनुभवी नेता और पूर्व में भी उप मुख्यमंत्री रहने की वजह से अजीत पवार का नाम सबसे आगे है, लेकिन हाल ही में पार्टी से बगावत उनके लिए इस पद को दिलाने में रोड़ा बन सकती है।
अजीत पवार के अलावा जयंत पाटिल का नाम भी उप मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल बताया जा रहा है। ANI न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक एनसीपी अजीत पवार को ही उप मुख्यमंत्री का पद देने जा रही है, लेकिन आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में अजीत पवार को शपथ नहीं दिलाई जाएगी।
Nationalist Congress Party (NCP) Sources: Ajit Pawar to be the Deputy Chief Minister in #Maharashtra government but he is not likely to take oath today. (file pic) pic.twitter.com/i6oE1WzWki
— ANI (@ANI) November 28, 2019
अजीत ने थाम लिया था भाजपा का दामन
महाराष्ट्र में पिछले एक महीने में पल-पल राजनीति बदली है। एक वक्त था जब लग रहा था कि शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस आसानी से सरकार बना लेंगे। उस वक्त रातों रात बदले घटनाक्रम में अजीत पवार ने पाला बदलते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था। उनके समर्थन से भाजपा ने अपनी सरकार बना ली थी और देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली थी। वहीं अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी।
लेकिन शरद पवार की रणनीति में एक बार फिर भाजपा अजीत पवार ऐसे उलझे की उनके पास बहुमत साबित करने के लिए विधायक ही नहीं जुट सके। इस बीच चली मान मनौव्वल और राजनीतिक दबाव ने दोबारा अजीत पवार को एनसीपी में लौटने को मजबूर कर दिया था।
अजीत पवार द्वारा भाजपा का साथ छोड़ने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पर्याप्त विधायक ना होने की बात कहते हुए फ्लोर टेस्ट से इंकार कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद एक बार फिर शिवसेना,एनसीपी,कांग्रेस की सरकार बनने का रास्ता साफ हो सका।
उद्धव ठाकरे लेंगे सीएम पद की शपथ
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस का गठबंधन होने के बाद तीनों दल मिलकर राज्य में आज सरकार बनाने जा रहे हैं। तीनों दलों ने सर्वसम्मति से उद्धव ठाकरे को सीएम चुना है। उद्धव गुरुवार शाम सीएम पद की शपथ लेंगे। इस दौरान तीनों दलों के दो-दो मंत्रियों के शपथ लेने की भी संभावना जताई जा रही है।