MP में सीएम को लेकर सोमवार को विधायक दल की बैठक, रायशुमारी भी कर सकते हैं पर्यवेक्षक
पर्यवेक्षकों की बैठक के स्वरूप को लेकर अब तक स्पष्टता नहीं आई है लेकिन यह माना जा रहा है कि वे विधायकों के साथ अलग-अलग समूह बनाकर बातचीत कर सकते हैं।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 09 Dec 2023 08:32:38 PM (IST)
Updated Date: Sun, 10 Dec 2023 11:33:30 AM (IST)
HighLights
- बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित कर नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा भी की जा सकती है
- यह माना जा रहा है कि वे विधायकों के साथ अलग-अलग समूह बनाकर बातचीत कर सकते हैं
- हाईकमान मध्य प्रदेश में किसी तरह की असहमति या मुश्किल की आशंका व्यक्त नहीं कर रहा है
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार (11 दिसंबर) अपराह्न चार बजे तय की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि पर्यवेक्षक पहले विधायकों से रायशुमारी करेंगे और हाईकमान को अवगत कराएंगे।
इसके बाद हाईकमान से मिले निर्देश पर विधायक दल के नेता की घोषणा करेंगे। इसके बाद विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित कर नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा को औपचारिक रूप दे दिया जाएगा।
पर्यवेक्षकों की बैठक के स्वरूप को लेकर अब तक स्पष्टता नहीं आई है लेकिन यह माना जा रहा है कि वे विधायकों के साथ अलग-अलग समूह बनाकर बातचीत कर सकते हैं।
यदि ऐसा हुआ तो वे हाईकमान की बात से उन्हें अवगत भी कराएंगे और उनकी बात भी सुनेंगे। हालांकि हाईकमान मध्य प्रदेश में किसी तरह की असहमति या मुश्किल की आशंका व्यक्त नहीं कर रहा है।
शिवराज ने लिखा 'सभी को राम राम ...', अलग-अलग मायने निकाल रहे लोग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 'सभी को राम-राम ...', लिखकर चौंका दिया। उनकी ओर से पहली बार इस अंदाज में 'राम-राम' लिखा गया है।
सियासी तौर पर कई लोग इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। वजह, भारतीय संस्कृति में 'राम-राम' बोलकर लोग विदाई भी लेते हैं।
इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा भारतीय संस्कृति में सुबह सभी लोग 'राम-राम' बोलते हैं। यह सामान्य बात है।