MP Election Counting 2023: डाक मत पत्रों की गणना जल्द कराने के लिए बढ़ाई जाएंगी टेबलें
MP Election Counting 2023: तीन दिसंबर को मतगणना सभी जिला मुख्यालयों पर होगी, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। मतगणना स्थल पर स्थान की उपलब्धता के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है कि मतों की गणना के लिए कितनी टेबलें लगाई जाएंगी।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 30 Nov 2023 07:03:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Nov 2023 07:41:02 AM (IST)
HighLights
- जिलों से आए प्रस्ताव को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने चुनाव आयोग को अनुमति के लिए भेजा
- 75 हजार 382 सेवा मतदाताओं को डाक मत पत्र जारी किए गए हैं।
- 63 हजार 352 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है।
MP Election Counting 2023: राज्य ब्यूरो, भोपाल। विधानसभा चुनाव के परिणाम जल्द आएं, इसके लिए डाक मत पत्रों की गिनती करने के लिए टेबल बढ़ाई जाएंगी। पांच सौ डाक मत पत्रों के लिए एक टेबल लगाई जाती है। इस बार तीन लाख 23 हजार चुनाव ड्यूटी में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों ने डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान किया है। 75 हजार 382 सेवा मतदाताओं को डाक मत पत्र जारी किए गए हैं। वहीं, 63 हजार 352 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है।
मत पत्रों की गिनती के लिए अतिरिक्त टेबलें
इन सभी मत पत्रों की गिनती के लिए अतिरिक्त टेबलें लगाई जाएंगी। इसके लिए जिलों से प्रस्ताव को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने अनुमति के लिए चुनाव आयोग को भेजा है। वहीं, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में दर्ज मतों की गणना के लिए मतगणना स्थल पर स्थान की उपलब्धता के अनुसार टेबल लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
64, 626 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ
प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 64, 626 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया गया है। 77.15 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। तीन दिसंबर को
मतगणना सभी जिला मुख्यालयों पर होगी, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। मतगणना स्थल पर स्थान की उपलब्धता के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है कि मतों की गणना के लिए कितनी टेबलें लगाई जाएंगी। कुछ स्थानों पर 21-21 टेबलें लगाई जा रही हैं तो कुछ स्थानों पर 14 टेबल ही रहेंगी।
एक टेबल डाक मत पत्रों की गणना के लिए
एक टेबल डाक मत पत्रों की गणना के लिए रहती है लेकिन इसे बढ़ाने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया है। दरअसल, मतगणना में अधिक समय डाक मत पत्रों की गिनती में ही लगता है। इसके कारण परिणाम घोषित होने में विलंब होता है। ऐसी स्थिति न बने, इसलिए टेबल बढ़ाया जाना प्रस्तावित किया है।
चुनाव आयोग की अनुमति का इंतजार
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि जिला निर्वाचन अधिकारियों ने स्थान की उपलब्धता को देखते हुए डाक मत पत्रों की गणना के लिए अतिरिक्त टेबल लगाने की अनुमति मांगी है, जिसे चुनाव आयोग भेजा गया है। प्रत्येक टेबल पर सभी उम्मीदवारों के अभिकर्ता रहते हैं इसलिए स्थान की उपलब्धता सबसे महत्वपूर्ण है।