धीरज गोमे. उज्जैन। ‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है।’ विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ऐसे मिलते-जुलते लगभग तीन हजार स्लोगन यहां के विभिन्न स्कूल-कालेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने जिला निर्वाचन कार्यालय को दिए हैं। सभी स्लोगन की एक बुकलेट तैयार की जा रही है। मालवी रंग-ढंग में रमे ‘भोला-गौरी’ का शुभंकर बनाया है, जो सार्वजनिक स्थलों पर पहुंच 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से मतदान करने की अपील करेगा।
जिला पंचायत सीईओ और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मृणाल मीना ने ‘नईदुनिया’ से कहा है कि जल्द ही सभी 1824 मतदान केंद्रों की दीवार पर शुभंकर, चित्र के रूप में प्रदर्शित होगा। मतदाता जागरूकता के लिए श्रेष्ठ स्लोगन होर्डिंग-पोस्टर और इंटरनेट साइट पर प्रसारित-प्रचारित किए जाएंगे।
श्रेष्ठ स्लोगन देने वाले विद्यार्थी को पुरस्कृत किया जाएगा। मालूम हो कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय इस साल कई प्रयोग करने जा रहा है। स्कूल-कालेज में क्विज और स्लोगन प्रतियोगिता कराने के बाद अब 14 अक्टूबर को स्कूलों से दशहरा मैदान तक साइकिल रैली निकालना तय किया है।
कहा गया है कि सभी विद्यार्थी साइकिल पर सवार होकर दशहरा मैदान पहुंचेंगे। यहां अपने माता-पिता, 18 वर्ष से अधिक उम्र के भाई-बहनों, रिश्तेदारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ लेंगे। अगले चरण में 19 अक्टूबर को मैराथन दौड़ और 26 अक्टूबर को क्षीरसागर मैदान पर मानव शृंखला का निर्माण किया जाएगा। एक कतार में खड़े होकर पांच हजार से अधिक युवा मतदान का संदेश देंगे।
कई जगह लगाए सेल्फी पाइंट, आज शिप्रा नदी के किनारे त्रिवेणी घाट पर भी लगाएंगे
मतदाता जागरूकता के लिए स्थानीय प्रशासन ने फ्रीगंज स्थित टावर चौक, अटल दिव्यांग पार्क, विक्रमादित्य संकुल के बाहर सेल्फी पाइंट लगा रखा है। ऐसा ही एक सेल्फी पाइंट शनिवार को शिप्रा नदी किनारे त्रिवेणी घाट पर लगाया जाएगा। वजह, यहां शनैश्चरी अमावस्या पर श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आगमन होने का अनुमान है।
इस बार 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य, गत वर्ष 76 प्रतिशत हुआ था मतदान
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में उज्जैन जिले में 76 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार लक्ष्य 80 प्रतिशत मतदान कराने का है। जिला निर्वाचन कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले चुनाव में जिले की सात विधानसभा सीटों पर सर्वाधिक वैध मतदान बड़नगर में 82.01 प्रतिशत हुआ था। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार
बड़नगर के बाद सर्वाधिक वैध मतदान नागदा-खाचरौद में 81.39 प्रतिशत, महिदपुर में 79.95 प्रतिशत, तराना में 79.18 प्रतिशत, घटि्टया 79.12 प्रतिशत, उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में 67.83 प्रतिशत और उज्जैन उत्तर क्षेत्र में 66.87 प्रतिशत हुआ था।