MP Election 2023: गरीब कल्याण के मुद्दे पर कांग्रेस को अपने जाल में फंसाने में सफल रहे पीएम नरेन्द्र मोदी
मोदी गरीब कल्याण की सबसे बड़ी योजना 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को पांच साल तक आगे बढ़ाने की बात को पूरी ताकत से कह रहे हैं। साथ में यह भी बताने से चूक नहीं रहे कि गरीब कल्याण की इस घोषणा का कांग्रेस विरोध कर रही है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 10 Nov 2023 01:35:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 10 Nov 2023 01:35:19 AM (IST)
HighLights
- कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से मिलेगा और उसके हस्तक्षेप की मांग करेगा
- मप्र में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमा गया है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सभाओं में सारा फोकस गरीब कल्याण पर ही रखा हुआ है।
MP Election 2023: राज्य ब्यूराे,भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने में सफल रहे। मोदी की सर्वाधिक पसंद की गई मुफ्त राशन योजना 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ' को अगले पांच साल तक आगे बढ़ाने की घोषणा पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की कि प्रधानमंत्री चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। इसी को आधार बनाकर पीएम ने कांग्रेस पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया है।
गरीब कल्याण की योजनाओं का हर सभा में उल्लेख
पीएम मोदी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार में गरीब कल्याण की योजनाओं का हर सभा में उल्लेख कर रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि पार्टी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से मिलेगा और उसके हस्तक्षेप की मांग करेगा।
चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमा गया
मप्र में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमा गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में लगे हैं। गुरुवार को मप्र में भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों की प्रचार में सक्रिय थे।
सारा फोकस गरीब कल्याण पर
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सभाओं में सारा फोकस गरीब कल्याण पर ही रखा हुआ है। उन्होंने साफतौर पर प्रदेशवासियों को चेतावनी भी दी कि जहां-जहां कांग्रेस आई है, वहां-वहां तबाही लाई है। पार्टी यहां माहौल बना रही है कि कांग्रेस ने अब तक गरीबी हटाओ का नारा तो दिया लेकिन गरीबी हटाने का कभी प्रयास नहीं किया।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
यही वजह है कि मोदी गरीब कल्याण की सबसे बड़ी योजना 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को पांच साल तक आगे बढ़ाने की बात को पूरी ताकत से कह रहे हैं। साथ में यह भी बताने से चूक नहीं रहे कि गरीब कल्याण की इस घोषणा का कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस कह रही है कि हम चुनाव आयोग जाकर शिकायत करेंगे। मोदी यह समझााने से भी नहीं चूकते कि कांग्रेस आपका कल्याण नहीं चाहती है इसलिए विरोध कर रही है। कहीं न कहीं कांग्रेस मोदी के इस जाल में फंस भी गई। उसे चुनाव के वक्त ही गरीबों का विरोध झेलना भारी पड़ सकता है।
गरीब कल्याण एक योजना नहीं, मिशन है- रजनीश अग्रवाल
कांग्रेस यह समझना ही नहीं चाहती कि मध्य प्रदेश के मन में है मोदी हैं क्योंकि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में 5.30 करोड़ लोग मुफ्त राशन प्राप्त कर रहे हैं । 3.62 करोड़ आयुष्मान कार्ड, 44 लाख आवास, 64 लाख घरों में पहुंचा पीने का जल, 71 लाख घरों में स्वच्छ भारत मिशन सफलता पूर्वक प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण एक योजना भर नहीं बल्कि एक मिशन है । जिस कांग्रेस ने ग़रीबी हटाओ का नारा देकर केवल चुनाव जीते हों , वह कांग्रेस भ्रम और मायाजाल में आज भी मतदाताओं को भरमाना चाहती है । कांग्रेस यह भूल गई कि ये ७० का दशक नहीं बल्कि मोदी युग का भारत है ।
रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री भाजपा