MP Election 2023: सीएम शिवराज ने गृहग्राम जैत में पूजा-अर्चना के बाद किया मतदान, बोले- पार्टी जो दायित्व दे, स्वीकार
मतदान के एक दिन पहले अपने गृहग्राम जैत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया रात्रि विश्राम। सीएम ने सुबह आधा घंटा अखबार पढ़े। फिर नहाकर पूजा-अर्चना के बाद किया सपरिवार मतदान।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 17 Nov 2023 02:05:50 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Nov 2023 02:05:50 PM (IST)
HighLights
- लाड़ली बहनों ने सीएम शिवराज का तिलक कर अभिनंदन किया।
- सीएम शिवराज ने कहा कि पद की कोई लालसा नहीं है।
- पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे पूरा करूंगा।
सीहोर, नवदुनिया प्रतिनिधि। शुक्रवार सुबह से ही जिले की चारों विधानसभा पर मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी पूरे परिवार के संग बुदनी क्षेत्रातंर्गत ग्राम जैत में मतदान किया। शिवराज इसी सीट से भाजपा के टिकट पर प्रत्याशी हैं।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 17, 2023
गुरुवार शाम जैत पहुंचे थे शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मतदान के एक दिन पहले अपने गृह ग्राम जैत शाम 7 बजे पहुंच गए थे। उन्होने पूरे परिवार के संग यहीं रात्रि विश्राम किया। शुक्रवार सुबह सीएम शिवराज चौहान 06 बजे उठे। उन्होने अपनी नियमित दिनचर्चा के अनुसार करीब आधा घंटा अखबार पढ़े। इसके बाद मुख्य्मंत्री चौहान ने स्नान ध्यान किया और उन्होने अपनी पत्नी ओर पुत्र के संग सुबह 7 बजे कुलदेवी के मंदिर पहुंचे एवं पूजा-अर्चना की ।इसके बाद उन्होनें खेड़ापति हनुमान जी का पूजन-अर्चन किया और फिर नर्मदा पूजन करने पहुंचे। सुबह 7.20 बजे घाट पार पहुंचकर मां नर्मदा का आशीर्वाद लिया।
लाड़ली बहनों से लिया आशीर्वाद
जब वह पुनः घर लौटे तो 100 से अधिक लाड़ली बहनों ने उनके घर के बाहर तिलक लगाकर उनकी आरती की। इस दौरान सीएम चौहान ने सभी बहनों का आशीर्वाद लिया।
सपरिवार किया मतदान
इसके बाद वह सुबह 8 बजे मतदान के लिए घर से निकले ,उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह पुत्र कार्तिकेय और कुणाल चौहान साथ रहे। सुबह 8.05 बजे वह जैत के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 26 में पहुंचे जहां उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल
इस दौरान वह मीडिया से मिले और कहा की भाजपा के लिए मध्यप्रदेश में अति उत्साह है । प्रचंड बहुमांत से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं। पद के लिए कोई लालसा कभी नहीं की, मुझे जो दायित्व पार्टी देगी। उसको पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि लाडली बहनों ने जिस तरह से मेरा स्वागत किया है। इस पर मुझे भरोसा है कि पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के लिए जो सभाएं की है उससे माहौल में परिवर्तन आया है।
कमल नाथ हताश और निराश
शिवराज ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ पर भी हमला बोला। शिवराज ने कहा कि कमल नाथ ओल्ड मॉडल हो गए हैं। जिस तरह से कांग्रेस के नेता निम्नस्तरीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं ओर भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं, उससे लग रहा है कि कमल नाथ हताश ओर निराश हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सभी को मतदान कराने की जिम्मेदारी सौंपी।
बुदनी में विक्रम ने हनुमान पूजा कर किया मतदान
सीएम शिवराज सिंह के सामने चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस उम्मीद्वार विक्रम मस्ताल शर्मा ने ग्राम इटारसी में हनुमान जी की पूजा कर मतदान केंद्र 106 पहुंचकर मतदान किया। साथ ही मतदाताओं से मतदान की अपील की।