राज्य ब्यूरो, भोपाल। इंदौर में भाजपा समर्थकों द्वारा शास्त्री ब्रिज, रीगल चौराहा सहित अन्य स्थानों पर महाकाल लोक और भव्य राम मंदिर के निर्माण का श्रेय लेने को लेकर लगाए होर्डिंग्स पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। पार्टी के विधि एवं मानवाधिकार विभाग के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार पाठक ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी शिकायत की है और इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए संज्ञान लेने की मांग की है। उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को आपत्ति बैनर व होर्डिंग्स से नहीं, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से है।
पाठक ने शिकायत में कहा कि भाजपा द्वारा धार्मिक आधार पर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभ से संबंधित श्रेय के पोस्टर बिना अनुमति लगाए गए हैं। शिकायत पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को दिक्कत श्रीराम और राम मंदिर के निर्माण से है। कांग्रेस को घृणा सनातन से तो थी ही, अब नफरत का स्तर इतना बढ़ गया है कि कांग्रेस को राम मंदिर के चित्र वाले होर्डिंगों से भी पीड़ा होने लगी है।
कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने भगवान श्रीराम के मंदिर के होर्डिंग्स लगाने को लेकर भाजपा के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर समस्त भारत की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, यह किसी एक पार्टी का नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि चुनावी पोस्टर में राम मंदिर का इस्तेमाल कर भाजपा हिंदू समाज की आस्था, भक्ति और श्रद्धा का अपमान कर रही है। भनोत ने कहा कि कांग्रेस ने तो सरकार में रहते हुए श्रीलंका में माता सीता के मंदिर का मार्ग प्रशस्त किया, रामवन गमन पथ का निर्माण शुरू कराया और भव्य महाकाल लोक परिसर के लिए काम शुरू किया।