Ujjain Mahakal lok: महाकाल लोक के दूसरे चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे सीएम शिवराज, मेडिकल कालेज का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार शाम उज्जैन दौरे पर रहेंगे। जहां महाकाल महालोक के द्वितीय चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे साथ ही सरकारी मेडिकल कालेज और यूनिटी माल का भूमिपूजन भी करेंगे
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Wed, 04 Oct 2023 09:15:49 PM (IST)
Updated Date: Wed, 04 Oct 2023 09:35:17 PM (IST)
महाकाल महालोक के द्वितीय चरण के कार्यों का लोकार्पण HighLights
- महाकाल महालोक के द्वितीय चरण के कार्यों का लोकार्पण
- गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे लोकार्पण
- सरकारी मेडिकल कालेज और यूनिटी माल का भूमिपूजन भी करेंगे
उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार शाम उज्जैन दौरे पर रहेंगे। सीएम ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर परिसर के नवविस्तारित क्षेत्र ‘श्री महाकाल महालोक’ में 250 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। देश की दूसरी सबसे बड़ी रसोई (किचन) ‘श्री महाकालेश्वर मंदिर अन्नक्षेत्र’ देशवासियों को अर्पित करेंगे। सीएम शासकीय उज्जैन इंजीनियरिंग कालेज की जमीन पर 260 करोड़ रुपये से सरकारी मेडिकल कालेज और इंदौर रोड पर 284 करोड़ रुपये से यूनिटी माल बनाने को भूमिपूजन भी करेंगे।
मध्यप्रदेश में विकास की गंगा
बुधवार को बालाघाट में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। कांग्रेस के इतने लम्बे शासन काल में कुल 5 मेडिकल कॉलेज थे, जिसे हमारी सरकार ने बढ़ाकर 25 मेडिकल कॉलेज कर दिये। वहीं ग्लोबल स्किल्स पार्क भोपाल में आयोजित 'कौशल उन्नयन महाकुंभ में सीएम शिवराज शामिल हुए।
केन-बेतवा प्रोजेक्ट को लेकर सीएम ने कहा कि आज मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्य का दिन है। बुंदेलखंड की धरती पर पानी की उपलब्धता के लिए केन-बेतवा प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल गई है। सीएम ने कहा कि केन-बेतवा प्रोजेक्ट सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि ये बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने का महाअभियान है।