Loksabha Election 2024 नईदुनिया न्यूज, पेटलावद। विधानसभा चुनाव के दो दिन बाद ही निर्वाचन आयोग ने नए चुनाव की तैयारी शुरू कर दी। लोकसभा चुनाव कराने के लिए मंगलवार को ही निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए फरमान भेज दिया था। साथ ही दिनांकवार पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके तहत 20 दिसंबर से नई मतदाता सूची पर काम शुरू हो जाएगा और 8 फरवरी 2024 को नई मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन हो जाएगा। उक्त मतदाता सूची के आधार पर ही आगामी लोकसभा चुनाव होंगे।
पिछले एक साल से चुनाव निपटाने में लगे कर्मचारियों ने विधानसभा चुनाव के बाद कुछ राहत की सांस लेने का मन बनाया था। लेकिन 5 दिसंबर को ही निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूची तैयार करने के लिए कार्यक्रम तैयार करते हुए आदेश जारी कर दिया। इसके तहत 11 दिन बाद यानि 20 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक प्री-रिवीजन एक्टिविटी हो जाएगी।
6 जनवरी को प्रथम प्रकाशन के साथ ही दावे आपत्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जो 22 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान प्राप्त दावे आपत्तियों का 2 फरवरी से 6 फरवरी तक निपटारा कराकर सूची तैयार करा ली जाएगी और 8 फरवरी को फोटो युक्त मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन हो जाएगा। इसी सूची के आधार पर आगामी समय में साल 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे।
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बीएलओ के कामों की प्रशासन को विशेष रूप से मॉनिटरिंग करना पड़ेगी। क्योंकि पिछले साल हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से लेकर हाल ही में निपटे विधानसभा चुनाव में हर बार सूची में गड़बड़ी उजागर हुई। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान एक ही परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग पोलिंग बूथ की सूची में जोड़ दिए गए। इस कारण कई लोग वोट नहीं डाल सकें। वहीं विधानसभा चुनाव की सूची में तो कई लोगों के नाम ही काट दिए गए। जो मतदान वाले दिन पोलिंग बूथ पर आकर नाम नहीं मिलने से बगैर वोट दिए लोट गए।
विधानसभा चुनाव निपटें अभी छः दिन ही हुए हैं। 17 नवंबर को मतदान होने के बाद 3 दिसंबर को मतगणना हुई। परिणाम घोषित होने के बाद 4 दिसंबर को निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान लगी गई। आचार संहिता को हटाने के आदेश जारी किए। अगले ही दिन 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए मतदाता सूची तैयार करने का नया फरमान जारी हो गया।
पेटलावद एसडीएम अनिल राठौर का कहना है कि निर्वाचन सूची के पुनरीक्षण के लिए निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 20 दिसंबर से ही काम शुरू हो जाएगा। 8 फरवरी को नई मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन होना है।