MP Election 2023 : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों के कक्ष का निरीक्षण किया । इस दौरान वे रिटर्निंग अधिकारियों के कक्ष के बाहर बनाए सुविधा एवं पूछताछ केंद्रों का जायजा लिया। गौरतलब है कि विधानसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के लिये अलग-अलग रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत नामांकन की प्रक्रिया के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरानअपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला भी मौजूद थीं।
नामांकर जमा करने वाले अभ्यर्थी को निर्धारित प्रारूप में नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। इसके निर्धारित प्रारूप के भाग-एक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी नामांकन पत्र भरेंगे। शेष उम्मीदवार भाग-दो में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे । नाम निर्देशन पत्र के साथ उम्मीदवार को प्रारूप-26 में शपथ पत्र देना आवश्यक होगा। शपथ पत्र में उम्मीदवार को अपनी शैक्षणिक योग्यता, आपराधिक प्रकरण, चल-अचल सम्पत्ति, देनदारियां, परिवार की चल-अचल सम्पत्ति, नकद राशि, आभूषण, वाहन, बीमा पालिसी, म्यूचुअल फण्ड, शेयर, राष्ट्रीय बचत पत्र आदि का विवरण देना भी जरूरी होगा। शपथ पत्र में लंबित सम्पत्ति कर, बिजली बिल, जल कर, बैंक ऋण का भी विवरण देना आवश्यक होगा।
कलेक्टर ने विधानसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अवधि के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश की व्यवस्थाओं के सबन्ध में आदेश जारी किया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है। आदेश में कहा है कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट परिसर में गेट नम्बर -एक से प्रवेश करेंगे । अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आमजन गेट नम्बर-दो से कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश पा सकेंगे। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिना फोटो परिचय पत्र के प्रवेश नहीं दिया जायेगा । अधिकारियों और कर्मचारियों के दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था गेट नम्बर-दो पर की गई है। अधिकारियों-कर्मचारियों को गेट नम्बर-दो पर ही वाहनों की पार्किंग करनी होगी।