फेज: 4
चुनाव तारीख: 13 मई 2024
नांदयल आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं। यहां से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 9 बार जीत दर्ज की है। यह क्षेत्र कुरनूल जिले में है। यहां राजस्व समेत मंडल मुख्यालय के सभी बड़े दफ्तर हैं। इस क्षेत्र को नंदालुरू भी कहा जाता है, जो भगवान शिव के वाहन नंदी के नाम पर पड़ा है। यह इलाका नौ नदियों से घिरा है। यहां नौ मंदिर गरुड़ानंदी, कृष्णंदी, महानंदी, नागानंदी, प्रतिमानंदी, शिवानंदी, सोमानंडी, सूर्यनंदी और विनायकंडी हैं जो हिंदू समुदाय के लिए विशेष महत्व रखते हैं। प्रदेश की राजधानी हैदराबाद से यह इलाका 296 किलोमीटर दूर है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से इसकी दूरी करीब 1910 किलोमीटर है।