फेज: 1
चुनाव तारीख: 19 अप्रैल 2024
कन्याकुमारी, तमिलनाडु सुदूर दक्षिण तट पर बसा एक शहर है। यह हिन्द महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का संगम स्थल है। दूर-दूर तक फैले समुद्र की विशाल लहरों के बीच यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद आकर्षक लगता है। पर्यटक स्थल के रूप में भी इस शहर का अपना ही महत्व है। यहां कई सारे ऐसे पर्टयन स्थल हैं जो लोगों को अपनी तरफ खींचते हैं। जैसे, कन्याकुमारी अम्मन मंदिर, गांधी स्मारक, तिरूवल्लुवर मूर्ति, नागराज मंदिर, कोरटालम झरना, उदयगिरी किला, थिरपराप्पू वाटर फॉल्स। दिल्ली से कन्याकुमारी की दूरी 2,842 किलोमीटर है।