फेज: 1
चुनाव तारीख: 19 अप्रैल 2024
बीकानेर राजस्थान का एक शहर है और राजस्थान के 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक हैं। बीकानेर राज्य का पुराना नाम जांगल देश था। यहां सबसे पहला लोकसभा चुनाव 1952 में हुआ था। निर्दलीय पार्टी के महाराज करणी सिंह पहले सासंद बने थे। बीकानेर के आठ विधानसभा क्षेत्र हैं। बीकानेर का बीकानेर किला, जूनागढ़ दुर्ग, लक्ष्मी निवास महल, लालगढ़ महल, इनके अलावा यहां के जैन मंदिर, वैष्णव मंदिर काफी प्रसिद्ध हैं। बीकानेर में तीन यूनिवर्सिटी अच्छी मानी जाती हैं जिनके नाम हैं महारानी सुदर्शना यूनिवर्सिटी, राजकीय डूंगर यूनिवर्सिटी और तीसरी गंगा शार्दुल राजकीय आचार्य संस्कृत यूनिवर्सीटी। बीकानेर की दिल्ली से दूरी 487.2 किलोमीटर है।