कन्हैया कुमार को हराने के लिए की गई टिप्पणी पर संजय राउत को मिला EC का नोटिस
कन्हैया कुमार को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग ने संजय राउत को नोटिस जारी किया है।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 02 Apr 2019 05:10:29 PM (IST)
Updated Date: Tue, 02 Apr 2019 05:34:02 PM (IST)
मुंबई। चुनाव आयोग ने शिवसेना नेता संजय राउत को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संजय राउत को नोटिस सीपीआई नेता कन्हैया कुमार को लेकर की गई टिप्पणी बाद दिया गया है।
संजय राउत शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादक हैं, उनका कहना है कि भाजपा को कन्हैया कुमार को हराना चाहिए, चाहे इसके लिए भाजपा को ईवीएम के साथ ही छेड़छाड़ क्यों न करना पड़े। कन्हैया कुमार जेएनयू के पूर्व छात्रनेता हैं और भाजपा के कद्दावर नेता गिरीराज सिंह के खिलाफ बेगुसराय से लड़ रहे हैं।
अपने कॉलम रोक-ठोक में संजय राउत ने लिखा कि जेल की लड़ाई को संसंद तक नहीं पहुंचना चाहिए। इस मामले में उनको सोमवार को चुनाव आयोग ने नोटिस देकर बुधवार तक जवाब मांगा है। इस मामले में मुंबई शहर कलेक्टर और जिला चुनाव अधिकारी शिवजी जांधले का कहना है कि उनको ईवीएम पर अविश्वास जताने और चुनावी प्रक्रिया पर गलत बयानबाजी करने पर नोटिस दिया गया है।
इस मामले में संजय राउत का कहना है कि मुझे मोटिस प्राप्त हुआ है मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूं और मैं जल्द ही संबंधित बातों को स्पष्टीकरण दूंगा। वहीं आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस ने राज्य में कई जगहों से 75 करोड़ से ज्यादा का कैश और दूसरी वस्तुएं बरामद की है।