नई दिल्ली। हरियाणा में किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत ना मिलने की वजह से सूबे की सिसायत गरमा गई है। गुरुवार को आए नतीजों में भाजपा 40 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है लेकिन सरकार बनाने के लिए अब भी उसे 6 विधायकों का साथ चाहिए। ऐसे में पार्टी आलाकमान ने पार्टी के बागी विधायकों और अन्य को साधने की कसरत शुरू कर दी है। इस बीच जेपी नड्डा के साथ बैठक करने के लिए खट्टर दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि 'मैं आशावादी हूं और हम लोग हरियाणा में दोबारा सरकार बनाने जा रहे हैं।'
राज्य में सरकार बनाने की उठापटक के बीच सीएम मनोहरलाल खट्टर दिल्ली स्थित जेपी नड्डा के निवास पर पहुंच गए हैं। यहां वह राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा से मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान होने वाली बैठक में निर्दलीय विधायकों के मौजूद होने की भी संभावना है।
Haryana CM ML Khattar leaves for Delhi from Chandigarh; He will hold a meeting with BJP Working President JP Nadda and BJP Haryana In-charge Anil Jain today. pic.twitter.com/tzxjygJgN1
— ANI (@ANI) October 25, 2019
बताया जा रहा है कि खट्टर की जेपी नड्डा से मुलाकात सुबह 11 बजे होगी। बैठक में हरियाणा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक के बाद ही राज्य में भाजपा की सरकार बनने की तस्वीर साफ होने की संभावना है। बता दें कि एचएलपी विधायक गोपाल कांडा से भी नड्डा मुलाकात कर चुके हैं। वहीं बागी विधायकों को भी मनाने के लिए संगठन ने तेजी दिखा दी है।
JPP ने बिगाड़े राजनीतिक समीकरण
पहली बार चुनाव लड़ने वाली जननायक जनता पार्टी (JPP) ने भाजपा, कांग्रेस के समीकरण बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाई। दुष्यंत चौटाला की पार्टी ने अपने पहले ही चुनाव में 10 सीटें हासिल कर ली। भाजपा ने 40 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली। चुनाव के दौरान जाट और गैरजाट वोट का ध्रुवीकरण होने का असर भी राजनीतिक दलों की सीटों के नतीजे पर पड़ा है।