चंडीगढ़। हरियाणा में सत्ता पर काबिज होने की खींचतान के बीच आज शाम जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस ली। चौटाला ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान भाजपा के साथ आने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के साथ चलने को तैयार होगा जेजेपी उसका समर्थन करेगी। साथ ही चौटाला ने जोड़ा कि कार्यकारिणी बैठक के दौरान कई साथियों ने भाजपा के साथ जाने का प्रस्ताव भी रखा था। बता दें कि चौटाला को विधायक दल का नेता चुना गया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चौटाला ने सीधे तौर पर भाजपा के साथ जाने की तो बात नहीं कही लेकिन उन्होंने अगले कुछ दिनों में इसे लेकर किसी अंतिम निर्णय पर पहुंचने की बात कहते हुए भाजपा में शामिल होने के संकेत दे डाले हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद 'किंग मेकर' के तौर पर उभरी जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अब तक खुले तौर पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। बता दें कि जननायक जनता पार्टी के गठन के बाद पार्टी का यह पहला चुनाव था। अपने पहले चुनाव में ही 10 विधायकों की जीत के बाद जेजेपी ड्रायविंग सीट पर आ गई है। हालांकि कल तक बीजेपी से सीधे तौर पर किनारा करने वाली जेजेपी के आज तेवर कुछ नरम पड़ते नजर आने लगे हैं।
बता दें कि भाजपा ने राज्य में दोबारा सरकार बनाने के लिए चुनावी कसरत तेज कर दी है। भाजपा को इस बार हरियाणा में 40 सीटें मिली हैं और पार्टी सरकार बनाने के लिए पास होने वाले जादुई आंकड़े से फिलहाल 6 सीटें दूर है। ऐसे में गुरुवार शाम से ही पार्टी द्वारा निर्दलीय विधायकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया गया था।
इसके बाद आज सुबह दो निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पार्टी अन्य निर्दलीय विधायकों से भी लगातार संपर्क में बनी हुई है। हालांकि भाजपा को अगर जेजेपी समर्थन कर देती है तो उसे सरकार बनाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बता दें कि पूर्व में जेजेपी ने कांग्रेस के साथ जाने के संकेत दिए थे, लेकिन कांग्रेस की सीटें 31 पर ही सिमट गई हैं। ऐसे में कांग्रेस की 31 और जेजेपी की 10 सीटों के बावजूद भी दोनों दल सरकार नहीं बना सकेंगे। उन्हें निर्दलीय विधाधकों के समर्थन की जरुरत पड़ेगी।