Chhattisgarh Election Result 2023 इलेक्शन डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुई मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। अब तीन दिसंबर को इन ईवीएम को खोला जाएगा और प्रदेश में नई सरकार की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी।
बता दे कि प्रदेश में दो चरणों में चुनाव करवाए गए थे, पहले चरण में 20 सीटों पर चुनाव करवाए गए, वहीं शेष 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। अब तीन दिसंबर को मतगणना के साथ ही प्रदेश की 90 सीटों पर स्थिति भी साफ हो जाएगी।
सामान्य तौर पर मतगणना आठ बजे शुरू हो जाती है। इससे पूर्व 5 से 6 बजे के बीच मतगणना में लगे कर्मचारियों का रेंडमाइजेशन किया जाएगा और उन्हें कौन सी टेबल पर ड्यूटी करना है, इसकी जानकारी दी जाएगी।
कर्मचारियों को ड्यूटी की जानकारी देने के बाद करीब 7 बजे कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों और राजनीतिक दलों के एजेंट की मौजूदगी स्ट्रांग रूम खोला जाएगा।
मतगणना की शुरुआत डाक मतपत्रों की गिनती के साथ होगी।
डाक मतपत्र की गणना पूरी हो जाने के बाद ईवीएम से मतों की गिनती की जाएगी। अलग-अलग चरणों में यह प्रक्रिया पूरी होगी।
ईवीएम से अलग-अलग राउंड में मतगणना होगी। ऐसे में हर राउंड के बाद रिटर्निंग आफिसर और आब्जर्वर एक राउंड में किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले इसकी जानकारी देंगे और इसके बाद अगला राउंड शुरू किया जाएगा।
सभी राउंड में मतगणना पूरी हो जाने के बाद हर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में से एक का नंबर लॉटरी सिस्टम के जरिए निकाला जाता है और उस नंबर की वीवीपैट को लेकर इसकी मत पर्चियों की गिनती की जाती है और इसे ईवीएम से चेक किया जाता है।
मतगणना की सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद रिजल्ट जारी किया जाता है और विजयी प्रत्याशी को सर्टिफिकेट दिया जाता है।