रायपुर (राज्य ब्यूरो)। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना तीन दिसंबर को होगी। इसके पहले भाजपा ने निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष मतगणना कराने की मांग की है। गुरुवार को भाजपा नेता व रायपुर सांसद सुनील सोनी, निर्वाचन आयोग संपर्क समिति के संयोजक डा. विजय शंकर मिश्रा, रायपुर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण प्रत्याशी मोतीलाल साहू, प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सुव्यवस्थित और निष्पक्ष मतगणना के लिए जरूरी आवश्यकताओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि भाजपा द्वारा नियुक्त मतगणना-अभिकर्ता मतगणना दिवस तीन दिसंबर को सुबह सात बजे से मतगणना स्थलों में उपस्थित हो जाएंगे। जिस कारण मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल में मतगणना को नोट करने के लिए प्लास्टिक के पेन की आवश्यकता है। अतः प्लास्टिक के पेन ले जाने की अनुमति दी जाए। मतगणना स्थल पर मतगणना से प्राप्त वोट की एंट्री के लिए पेपर सीट की आवश्यकता है। अतः पेपर सीट ले जाने की अनुमति दी जाए, जिसमें कि विधानसभा के सभी बूथ का नंबर ईवीएम मशीन के सीरियल का नंबर हो।
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि मतगणना स्थल पर प्राप्त वोटों को जोड़ने के लिए कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति भी दी जाए। भाजपा के मतगणना अभिकर्ता सुबह सात बजे से पूर्व मतगणना स्थल पर उपस्थित हो जाएंगे। उनके खानपान की व्यवस्था के लिए भाजपा के कुछ सदस्यों को व्यवस्था पास दिया जाए, जिससे वह खानपान इत्यादि आवश्यक व्यवस्था के लिए मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकें। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी लगाए जाने का प्रविधान हैं। मतगणना स्थल के सभी सीसीटीवी निर्बाध कार्य करें, यह सुनिश्चित किया जाए।
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा द्वारा बार-बार चुनाव आयोग जाना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा चुनाव हार रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा अपने तय हार के लिए अभी से बहाना तलाश कर रही है। इसलिए भाजपा के नेता रोज-रोज नए बहाने तलाशने चुनाव आयोग पहुंच कर आरोप लगाते हैं। भाजपा कभी निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाती है, तो कभी जिलों के अधिकारियों को धमकाती है, तो कभी स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी के मनगढ़त आरोप लगाती है। भाजपा की यह बौखलाहट बताती है कि भाजपा चुनाव में बुरी तरह से पराजित हो रही है।