Unlock 4.0: दिल्ली में 7 सितंबर से चलेगी Metro Train, जारी होगी गाइडलाइन
Delhi Metro Train के लिए नई गाइलाइन कभी भी जारी की जा सकती है। मेट्रो सुबह 7 से रात 8 बजे तक ही चलेगी।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 02 Sep 2020 01:03:01 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Sep 2020 03:11:15 PM (IST)
Delhi Metro Train: राजधानी दिल्ली में मेट्रो ट्रेन चलाने पर सहमति बन गई है। अनलॉक 4.0 के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, 7 सितंबर से मेट्रो ट्रेन चलेगी। बुधवार को अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव को एलजी ने भी मंजूरी दे दी। इसके साथ किसी भी समय गाइडलाइन जारी की जा सकती है। कोरोना महामारी के कारण पिछले पांच महीने से बंद मेट्रो में सफर का अंदाज अभी बदल-बदला होगा। इसके लिए तैयारियां जारी हैं। यात्रियों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा।
Unlock 4.0: Delhi Metro Train Guideline
प्रत्येक स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मेट्रो कोच के अंदर 50,000 स्टीकर्स चिपकाए गए हैं। सीमित संख्या में यात्रियों को अनुमति होगी। पहले 6 कोच वाली मेट्रो में 1800 से 2000 यात्री बैठते थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर 300 रह जाएगी। मेट्रो सुबह 7 से रात 8 बजे तक ही चलेगी। वहीं स्टेशन पर ट्रेन के रुकने का समय 10-20 सेकंड से बढ़ाकर 20-40 सेकंड किया जा सकता है। कोच के अंदर 26 डिग्री तापमान को बनाया रखा जाएगा।
नई स्मार्टकार्ड्स से ऑटो टॉप-अप सुविधा शुरू की जा रही है। साथ ही सीटों और प्लेटफॉर्म पर यात्री सामाजिक दूरी के मानदंड का पालन करें, इसकी व्यवस्था की जा रही है। DMRC के अधिकारी प्रोटोकॉल पर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जब भी यात्रा शुरू हो, तब सामाजिक सुरक्षा मानदंड लागू किए जा सकें। 25 मार्च के बाद से दिल्ली मेट्रो सेवाओं को कोरोनो वायरस प्रकोप के मद्देनजर बंंद कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल कह चुके हैं कि उन्होंने केंद्र से दिल्ली मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के लिए आग्रह किया है। केंद्र की अनुमति मिलने पर वह मेट्रो का परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है।