EVM Hacking : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी ईवीएम हैकिंग की जांच
EVM Hacking : मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच स्पेशल सेल के हवाले कर दी गई है।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 29 Jan 2019 11:02:46 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jan 2019 11:21:02 PM (IST)
नई दिल्ली। ईवीएम हैकिग का आरोप लगाने पर चुनाव आयोग की ओर से दर्ज मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल करेगी। चुनाव आयोग ने सैयद शूजा के खिलाफ नई दिल्ली में एफआइआर दर्ज कराई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच स्पेशल सेल के हवाले कर दी गई है। स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है।
खुद को अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट बताने वाले हैकर शूजा ने चुनाव के दौरान ईवीएम हैक करने का सनसनीखेज आरोप लगाया था।
लंदन में एक कार्यक्रम में वीडियो चैटिंग एप स्काइप के जरिये पत्रकारों से बात करते हुए इस हैकर ने ईवीएम की हैकिग को लेकर कई चौंकाने वाली बातें कही थीं।
चुनाव आयोग ने दर्ज कराया था मामला हैकर के दावे के बाद प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने कहा था कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है। मशीन तकनीकी विशेषज्ञों की निगरानी में ही तैयार होती है।
इतना ही नहीं लंदन में हैकिग को लेकर आयोजित कार्यक्रम पर भी चुनाव आयोग ने सवाल उठाए।
आयोग ने एक बार फिर इस बात को दोहराया कि 2010 में ही आयोग ने मशीनों की गुणवत्ता जांचने-परखने के लिहाज से एक तकनीकी समिति का गठन किया था।