
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉर्थ कैंपस में शुक्रवार को स्टूडेंट वेलफेयर के डीन कार्यालय की तरफ से ओपन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रो. राजीव गुप्ता, ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी डॉ सुकांतो दत्ता, स्टूडेंट वेलफेयर की डिप्टी डीन हेना सिह समेत अन्य अधिकारियों ने छात्रों व अभिभावकों के सवालों के जवाब दिए।
कार्यक्रम में छात्र व अभिभावक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के प्रमाण पत्र को लेकर उलझन में दिखे। इकोनॉमिक्स ऑनर्स में मैथ्स के अंकों को बेस्ट फोर में शामिल करने पर कई अभिभावक नाराज भी दिखे।
उन्होंने कहा कि डीयू प्रशासन को इसकी जानकारी पिछले साल ही दे देनी चाहिए थी। कई छात्र ऐसे हैं जिनके मैथ्स में सिर्फ 50 अंक हैं। ऐसे में बेस्ट फोर में उनके अंक कम हो रहे हैं। इससे उन्हें अच्छे कॉलेज में इकोनॉमिक्स ऑनर्स में दाखिला नहीं मिल पाएगा।
ओबीसी व ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को लेकर दिए गए जवाब - डीयू के अधिकारियों ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) का प्रमाण पत्र 31 मार्च 2019 के बाद का होना चाहिए।
ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर का प्रमाण पत्र छात्र के नाम का होना चाहिए। ओबीसी प्रमाण पत्र में और 12वीं के प्रमाण पत्र में छात्र का एक ही नाम होना चाहिए। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र पिता या बच्चे के अभिभावक के नाम पर होना चाहिए। इसे एसडीएम कार्यालय से ले सकते हैं।
- जिन छात्रों के पास 31 मार्च 2019 के बाद का ओबीसी प्रमाण पत्र और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र नहीं है तो वे आवेदन करते समय फॉर्म में इन दोनों प्रमाण पत्रों के आवेदन की जानकारी दें।
दोनों प्रमाण पत्रों के रसीद नंबर दें। पाठ्यक्रमों से संबंधित सवालों के जवाब डीयू में बीकॉम ऑनर्स पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए मैथ्स में 50 अंक होने चाहिए।
इसमें दाखिला लेने के लिए बेस्ट फोर में मैथ्स के अंकों को जोड़ने की जरूरत नहीं है। इकोनॉमिक्स ऑनर्स पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 12वीं में मैथ्स में 50 अंक होने जरूरी हैं।
इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए बेस्ट फोर में मैथ्स के अंक शामिल करना जरूरी है। 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा छात्रों ने किए आवेदन गुरुवार देर शाम से दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई थी। शुक्रवार शाम तक एक लाख एक हजार 811 छात्रों ने दाखिला पोर्टल पर फॉर्म भरते हुए रजिस्ट्रेशन कराया है।