प्रदर्शनकारी छात्रों की दिल्ली पुलिस द्वारा बर्बर पिटाई का वीडियो वायरल
रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की बर्बर पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 01 Feb 2016 12:39:28 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Feb 2016 12:57:02 PM (IST)
नई दिल्ली। रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद दिल्ली में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और आरएसएस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों की बर्बर पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है। आईसा और जेएनयू यूनियन के यह छात्र आरएसएस ऑफिस पर प्रदर्शन के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने इन्हें रोकर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
खबरों के अनुसार घटना 30 जनवरी की है जब छात्र प्रदर्शन करते हुए आरएसएस कार्यालय की तरफ बढ़ रहे थे। इस दौरान जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो छात्र बेरिकेड तोड़कर आगे बढ़ गए। गुस्साए पुलिसवालों ने छात्रों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिसवालों के सामने जो आया उसे बेरहमी से पीटते गए।
इनमें कई छात्राएं भी शामिल थीं। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने लड़कियों को भी नहीं बख्शा और इसमें कई छात्र घायल हुए जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि आईसा और जेनयू यूनियन के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे।
इस दौरान छात्रों में झगड़ा हो गया जिसके चलते उन्होंने कई बेरिकेड्स तोड़ दिए और पुलिस को उन्हें कंट्रोल करना पड़ा। घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रदर्शनकारी छात्रा शैला ने आरोप लगाया कि वो जब भी रोहित केस में प्रदर्शन करते हैं तो पुलिस उन्हें उठा लेती है। घटना के वक्त वहां आरएसएस के लोग थे और पुलिस उनका साथ दे रही थी।