Solar Energy in Delhi School: दिल्ली के सरकारी स्कूल सौर ऊर्जा से होंगे रोशन
Solar Energy in Delhi School: दिल्ली के सरकारी स्कूलों को सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा।
By Yogendra Sharma
Edited By: Yogendra Sharma
Publish Date: Sun, 08 Sep 2019 03:37:37 PM (IST)
Updated Date: Sun, 08 Sep 2019 06:17:33 PM (IST)
नई दिल्ली,वीके शुक्ला। दिल्ली के स्कूलों को सौर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सरकार स्कूलों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इसके लिए स्कूलों को एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
दिल्ली सरकार 1028 स्कूल 550 इमारतों में चला रही हैं। इसमें से ज्यादातर ऐसे स्कूल हैं जिनके पास लंबी छत हैं। दिल्ली सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि इसमें से कई स्कूलों में लगाए जाने वाले सोलर पैनल से इतनी बिजली उत्पन्न होगी कि स्कूल इसे बेच सकेंगे।
2020 तक सोलर ऊर्जा से रोशन होंगे स्कूल
स्कूल इस बिजली को डिस्कॉम को बेच सकेंगे। अब तक दिल्ली सरकार के 80 स्कूलों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। 31 दिसंबर तक 300 स्कूलों में यह काम पूरा करने का लक्ष्य है। 31 मार्च 2020 तक सभी स्कूलों में सोलर पैनल लगा दिए जाएंगे।
इन स्कूलों में निर्धारित कंपनियों द्वारा यह काम पूरा किया जाएगा। कंपनियां अपना खर्च भी निकालेंगी और स्कूलों की आय में भी इजाफा करेगी। उदाहरण के लिए यदि किसी स्कूल का बिजली का बिल 20 हजार रुपये का आता है तो स्कूल को उस कंपनी को 20 हजार का भुगतान करना होगा।लेकिन इसके अलावा जो भी बिजली बचेगी उसका पैसा स्कूल को मिलेगा। यदि बिजली के बिल का भुगतान करने के बाद 30 या 35 हजार रुपये की बिजली स्कूल बेच लेता है तो उसे इससे आय भी होगी।
नगर निगम उत्तरी के सभी स्कूलों में सोलर पैनल लगाने की योजना है। नगर निगम उत्तरी में 200 स्कूलों में छतों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। जिसके जरिये सौर ऊर्जा से बिजली पैदा होगी और उस बिजली का इस्तेमाल तमाम स्कूलों में किया जाएगा। इस नगर निगम में हर स्कूल का करीब 6000 बिजली का बिल हर महीने आता है इन पैनलों के जरिये उसकी बचत होगी। इसी तरह नगर निगम दक्षिणी और नगर निगम पूर्वी में भी सभी स्कूलों में भी सोलर पैनल लगाए जाएंगे।