समान नागरिक संहिता बिल का सर्व आदिवासी समाज ने किया विरोध
सर्व आदिवासी समाज ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Thu, 13 Jul 2023 01:05:20 PM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Jul 2023 01:05:20 PM (IST)
सीतापुर (नईदुनिया न्यूज)। समान नागरिक संहिता बिल के तहत एक देश एक कानून के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में सर्व आदिवासी समाज ने आदिवासी रीति रिवाजों का हवाला देते हुए इसे लागू नही करने की मांग की है।
बता दें कि समान नागरिक संहिता बिल के तहत एक देश एक कानून का विरोध करते हुए सर्व आदिवासी समाज ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि यह बिल लागू होने के बाद आदिवासियों के रीति रिवाज कमजोर हो जाएंगे।
इससे आदिवासी समाज का सैकड़ों वर्ष पुराना ढांचा टूट जाएगा। इस बिल को लागू करना देश के आदिवासी समाज के हितों पर कुठाराघात करने जैसा होगा। सर्व आदिवासी समाज ने इस बिल को लागू नहीं करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज सुशील सिंह ,प्रभात खलखो, सरपंच रमेश बड़ा ,नोहर साय तिर्की, सुलेमान कुजूर, चुंठु खलखो, लखन सिंह सिदार, अनमोल लकड़ा, अनंत खलखो, दिलेश तिग्गा समेत काफी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।