बिश्रामपुर (नईदुनिया न्यूज)। जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अजबनगर दर्रीपारा में 45 वर्षीय राजमिस्त्री जयकुमार का शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है। मृतक के सिर में चोट के निशान मिलने से पुलिस भी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अजबनगर दर्रीपारा में राजू साहू के खेत के सामने सड़क किनारे ग्राम गोविंदपुर गोधरा खाड़ी निवासी जयकुमार धुर्वे पिता रामदेव सिंह गोंड़ 45 वर्ष का शव संयुक्त अवस्था में पड़े होने की जानकारी शनिवार को जयनगर पुलिस को मिली। पुलिस को बताया गया कि जयकुमार ध्रुवे राजमिस्त्री का काम करता था और वर्तमान में सपरिवार नमनाकला अंबिकापुर में रहता था। पिछले दो माह से वह अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था। शुक्रवार को दोपहर में वह घर से निकला था और वापस नहीं लौटा था।
शनिवार को सुबह उसके परिचित नमनाकला अंबिकापुर निवासी अशोक कुमार ने जयनगर पुलिस को उक्ताशय की सूचना दी। उसने सूचना के दौरान हत्या की आशंका भी व्यक्त की। सूचना पर जयनगर थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी पुलिस टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का नजर आने के कारण पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच प्रारंभ कर दी है। मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के पश्चात मृतक के शव का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
मोबाइल चलाने पर भाई ने डांटा, छात्रा ने फांसी लगाई
बिश्रामपुर (नईदुनिया न्यूज)। शुक्रवार की रात को एसईसीएल की चोपड़ा कालोनी में नवमी की छात्रा दीपांजलि सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिश्रामपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि एसईसीएल की चोपड़ा कॉलोनी स्थित क्वाटर नँबर 975 में रहने वाले अरुणंजय सिंह की पुत्री दीपांजलि सिंह अपने भाई आदित्य का मोबाइल चला रही थी। इस बात को लेकर उसके भाई ने उसको डांट दिया था। इसी बात से नाराज होकर दीपांजलि ने क्वार्टर के कमरे में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।