नईदुनिया न्यूज, सूरजपुर। आक्रोशित भीड़ ने एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के आश्वासन के बाद फिलहाल मामला शांत हो गया है। बता दें कि जिले के भैयाथान, सुरजपुर, उदयपुर, बिशुनपुर, ओड़गी मार्ग में पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर कार्रवाई नही होने पर कांग्रेस के असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अफरोज खान ने चार जुलाई गुरुवार को जिला संयुक्त कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया था।
इस बात को लेकर सूरजपुर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने गुरुवार सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रहे प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अफरोज खान को चर्चा करने कोतवाली थाने बुलाया। उसके साथ एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राजेश साहू भी कोतवाली पहुंचे।
आरोप है कि चर्चा के लिए कोतवाली थाना पहुंचे कांग्रेस नेता अफरोज खान व राजेश साहू के साथ एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने अभद्रता करते हुए उनकी पिटाई कर दी। वहीं इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर घटना का वीडियो बना रहे एक पत्रकार के साथ भी अभद्रता करते हुए एसडीएम द्वारा उसका मोबाइल छीनकर उसके साथ भी मारपीट की।
बता दें कि पिछले दिनों उक्त पत्रकार की ओपन हार्ट सर्जरी हुई है और वे घटना के बाद अचेत हो गए थे। इस आशय की कोतवाली थाना में लिखित शिकायत कर पीड़ित अनवर खान ने एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
चक्काजाम कर किया कोतवाली का घेराव
घटना की जानकारी मिलते ही नागरिक व कांग्रेसी भड़क गए और कोतवाली के सामने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने कोतवाली के सामने टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया व एसडीएम व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वे एसडीएम को निलंबित कर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
एसएसपी के आश्वासन के बाद मामला शांत
तनाव बढ़ता देख एसएसपी एमआर माहिरे ने तत्काल कोतवाली पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया कि कोतवाली परिसर में लगे सीसी कैमरे के फुटेज से भी वास्तविकता की जानकारी लेंगे।
उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद फिलहाल के लिए मामला शांत हो गया है। चर्चा करने वालो में गोंगपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ केराम समेत कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी सिंह, कांग्रेस नेता पंकज तिवारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरजाशंकर मिश्रा, पार्षद संतोष सोनी, मनोज डालमिया मौजूद थे।
वर्जन-
एसडीएम का उक्त कृत्य निंदनीय है। प्रशासनिक पद का दुरुपयोग अनुचित है। एएसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। एसडीएम को निलंबित कर यदि उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज नही की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पंकज तिवारी कांग्रेस नेता
वर्जन-
भाजपा सरकार में प्रशासनिक भयादोहन की स्थिति है। एसडीएम द्वारा की गई मारपीट की घटना निंदनीय है। यह घटना अपरिपक्वता का परिचायक है। एसडीएम को तत्काल निलंबित कर उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए, अन्यथा उग्र आंदोलन की स्थिति निर्मित होगी।
जयनाथ केराम राष्ट्रीय प्रवक्ता गोंगपा
वर्जन-
घटना सही नहीं है। शिकायत और सीसीटीवी फुटेज की जांच कराकर दोषी पाए जाने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाओं में टायर जलाना, चक्काजाम करना भी अनुचित है। बातचीत के जरिए समस्या का निराकरण करना चाहिए।
एमआर माहिरे एसएसपी सूरजपुर