Surajpur News: व्यवस्थित मतगणना के लिए हुआ माक ड्रिल, भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली व जल प्रबंधन के लिए दिए गए निर्देश
मतगणना दिवस के एक दिन पूर्व मतगणना से संबंधित क्रियाओं का मॉक ड्रिल सुनिश्चित किया गया है। सीसीटीवी की कड़ी निगरानी के साथ-साथ मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 03 Jun 2024 08:00:40 AM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Jun 2024 08:00:39 AM (IST)
मतगणना की तैयारी का अवलोकन करते अधिकारी नईदुनिया न्यूज,सूरजपुर। लोकसभा निर्वाचन की मतगणना पूरी पारदर्शिता के साथ हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त काउंटिंग ऑब्जर्वर एबी विजय कुमार व जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास द्वारा आईटीआई पर्री स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया।
जहां उनके द्वारा मतगणना केंद्र की आधारभूत संरचना, सुरक्षा व्यवस्था व बैठक व्यवस्था के साथ-साथ स्ट्रांग रूम, निर्वाचन कार्यालय कक्ष, ऑब्जर्वर कक्ष का क्रमवार जायजा लिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली प्रबंधन और पेयजल की व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के लिए उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मतगणना दिवस के एक दिन पूर्व मतगणना से संबंधित क्रियाओं का मॉक ड्रिल सुनिश्चित किया गया है। सीसीटीवी की कड़ी निगरानी के साथ-साथ मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। सबसे भीतरी स्तर पर केंद्रीय पुलिस बल, मध्यस्तर पर विशेष सशस्त्र बल तथा सबसे बाहरी स्तर पर पुलिस बल तैनात है। इस अवसर पर राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र पैकरा, तीनो विधानसभा के एआरओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।