राजनांदगांव। सुरगी कोटराभाठा निवासी धनेश साहू (35) की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक धनेश की पत्नी के साथ तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि धनेश शराब का आदी था। आए दिन झगड़ा करता था। इससे उसके पत्नी परेशान थीं। इसी वजह से हत्या की साजिश रची गई।
आरोपितों से पूछताछ के बाद सुरगी पुलिस ने मंगलवार को धनेश की हत्या के मामले का पर्दाफाश किया। प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने बताया कि मृतक धनेश की पत्नी 34 वर्षीय सुमरित बाई ने पति की हत्या करने की सुपारी उसके दोस्तों को ही दी थी। रूपये के लालच और शराब के नशे में आरोपित 21 वर्षीय धरमेंद्र साहू उर्फ बालू, 24 वर्षीय उपेंद्र कुमार साहू उर्फ बैदू व 38 वर्षीय सुरगी निवासी अनिल कुमार ढीमर ने मिलकर धनेश की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपितों ने धनेश की लाश को डंप रेत में दबा दिए थे। पुलिस ने धनेश की लाश मिलने के बाद मोबाइल फोन से काल डिटेल निकालकर आरोपितों से पूछताछ की, जिसमें आरोपितों ने जुर्म कबूल किया। पुलिस ने धनेश की पत्नी सहित चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भर्रेगांव में मिली थी बाइक
आरोपितों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए धनेश की मोटर साइकिल को सुरगी से छह किमी दूर भर्रेगांव के डेम में फेंक दिया था। मौके पर एक चप्पल भी था, जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने सोमवार को डेम में अज्ञात व्यक्ति के डूबने की आशंका को लेकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया। इसके कुछ देर बाद सुरगी नर्सरी के पास डंप रेत में किसी के हाथ का पंजा देखने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने तहसीलदार से सहमति लेकर डंप रेत का उत्खनन कराया, जिसमें मिली लाश की पहचान धनेश साहू के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पत्नी ने कहा मारपीट से परेशान थी
सोमवार की रात में ही सुरगी पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपितों से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपितों ने बताया कि धनेश की पत्नी ने ही रूपये का लालच देकर हत्या करने की बात कही थी, जिस पर तीनों आरोपति धनेश को शराब पीने के लिए बुलाकर उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपितों के निशानदेही पर पुलिस ने रात में ही धनेश की पत्नी सुमरित को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें पत्नी सुमरित ने बताया कि धनेश हर दिन शराब पीकर घर आता था। घर में उसके अलावा बच्चों के साथ मारपीट करता था, जिसको लेकर वो परेशान हो गई थी। पति से पीछा छुड़ाने के लिए आरोपित पत्नी ने उसकी हत्या करा दी। देर रात तक बसंतपुर थाना प्रभारी लोमेश सोनवानी, सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी शक्ति सिंह सहित पुलिस की टीम ने हत्या के मामले का पर्दाफाश कर आरोपितों की गिरफ्तारी की है।