राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सड़क हादसे का एक और मामला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से सामने आया है, यहां शनिवार की रात हुए एक दर्दनाक दुर्घटना से त्योहारी खुशियां मातम में बदल गई। इतवारी बाजार के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह घटना शनिवार रात करीब नौ बजे की है। रायपुर निवासी सूरज राउत अपने दोस्त मुकेश साहू के साथ गोवर्धन पूजा में भाग लेकर अपने घर लौट रहा था। इतवारी बाजार के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूरज राउत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं मुकेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुकेश साहू को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार कार थी। पुलिस ने कार चालक की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि दुर्घटना इतनी भयावह थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।
इस घटना से मृतक सूरज राउत के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। त्योहार के मौके पर घर लौट रहे सूरज के इस तरह हादसे का शिकार होने से पूरे परिवार में शोक का माहौल है।
एक दिन पहले शनिवार की सुबह लगभग छह बजे राजनांदगांव जिले में नगर निगम के सामने एक भीषण सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार मोटर साइकिल एक बिजली के खंभे से टकरा गई। इस सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय आयुष रनसुरे और 21 वर्षीय प्रतीत स्वामी के रूप में हुई है, जो स्टेशनपारा के निवासी थे।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक दिवाली की छुट्टियों का आनंद लेने के लिए मोटर साइकिल पर घूमने निकले थे। दुर्घटना उस समय हुई जब वे चिखली ओवर ब्रिज से उतरकर शहर की ओर आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटर साइकिल की गति काफी तेज थी, जिसके कारण युवक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाए और बिजली के खंभे से जा टकराए। ठोकर इतनी भयंकर थी कि मोटर साइकिल दो भागों में बंट गई।