राजनांदगांव। शहर के कैलाश नगर निवासी कपड़ा व्यापारी सुनील ठक्कर (57) का शव शनिवार को शिवनाथ नदी में मिला। घटना उस समय सामने आई जब मोहारा के स्थानीय निवासियों ने नदी में एक शव को तैरते देखा और इसकी सूचना बसंतपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गोताखोरों के साथ तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
घटनास्थल पर पुलिस को मृतक का कपड़ा और मोबाइल फोन नदी के घाट पर ही मिला। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनील ठक्कर कपड़े उतारकर नहाने के लिए नदी में उतरे थे और इसी दौरान संभवतः डूब गए। हालांकि, डूबने का सही कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही व्यापारी की मौत के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस स्वजनों के बयान दर्ज कर रही है और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
सुनील ठक्कर की अचानक मौत से उनके परिवार और स्थानीय व्यापारियों में शोक की लहर है। स्थानीय व्यापारियों ने भी दुख जताते हुए कहा कि वह एक मिलनसार और प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें आत्महत्या की संभावना भी शामिल है, लेकिन फिलहाल प्राथमिक जांच में यह हादसा लग रहा है।
घटना की सूचना फैलते ही मोहारा और आसपास के इलाकों में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है कि शिवनाथ नदी में कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जहां नहाने के दौरान लोग डूब जाते हैं। प्रशासन से इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की जा रही है।
पुलिस ने प्राथमिक तौर पर कपड़ा व्यापारी की मौत को हादसा मानते हुए जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से मिले सुरागों और स्वजनों के बयानों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।