रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Crime News: कुमार जिवनानी ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कृष्णा नगर गुढियारी रायपुर में रहता है तथा गंज क्षेत्र में तेलघानी नाका रोड़ में मोहन मोबाइल एनएक्सटी नामक से दुकान चलाता है। 19 जून की शाम सात बजे दुकान बंद कर घर चला गया। अगली सुबह दुकान खोली, तो देखा कि ऊपर का छज्जा स्टील सीट तथा सीमेंट सीट कटी हुई है। दुकान से मोबाइल फोन, लैपटाॅप एवं नगदी रकम चोरी हो गई थी। अज्ञात चोर दुकान अंदर प्रवेश कर अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन, लैपटाॅप एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया।
मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 101/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। अविनाश साहू ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बिरोदा में रहता है तथा बस स्टैंड गुलाटी काम्प्लेक्स में सृष्टि मोबाइल के नाम से दुकान है। 02 जुलाई को वह दुकान के शटर को ताला बंद करके अपने घर चला गया। अगली सुबह दुकान के बगल दुकान वाले देवकुमार साहू फोन कर बताया कि आपकी दुकान में चोरी हो गई है।
प्रार्थी अपने दुकान में जाकर देखा तो दुकान के ऊपर टीना वाला छत उखडा हुआ था। दुकान अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। कोई अज्ञात चोर रात्रि में प्रार्थी दुकान के उपर टीना वाले छत के नट बोल्ट को खोलकर दुकान अंदर प्रवेश कर मोबाइल फोन एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया। इस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 258/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
नकबजनी की उक्त घटनाओं को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, प्रभारी सायबर सेल श्री वीरेंद्र चंद्रा एवं संबंधित थानों के थाना प्रभारियों को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी के दोनों घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थलों व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुए नकबजनी/चोरी के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखी।
दोनों चोरी की घटनाओं का तरीका एक ही होने से अंदाजा लगाया गया कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाला आरोपी एक ही हो सकता है। इसी दौरान टीम को मुखबिर से महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान यादराम पटेल के रूप में की गई जो पूर्व में भी रायपुर के थानों से चोरी/नकबजनी के कई प्रकरणों में जेल निरूद्ध रहा चुका है।
आरोपी यादराम पटेल मूलत पिथौरा जिला महासमुंद का निवासी है, जो एक घुमंतु व्यक्ति है जिसका कोई भी स्थायी ठिकाना नहीं होने से वह किसी भी स्थान पर सो जाता है। आरोपी यादराम ज्यादातर रेलवे स्टेशन के आसपास रहता था जिसकी टीम के सदस्यों द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आरोपी के संबंध में जीआरपी रायपुर से जानकारी साझा की गई। जीआरपी (शासकीय रेल पुलिस) रायपुर की टीम के सहयोग से सायबर सेल एवं थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी यादराम पटेल को गिरफ्तार किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा नकबजनी की उक्त दोनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी यादराम पटेल शातिर नकबजन है जो पूर्व में भी रायपुर एवं बिलासपुर में चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी हाल ही में चोरी के प्रकरण में जिला बिलासपुर जेल से रिहा होकर आया था। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी के अलग-अलग कंपनियों के 16 मोबाइल फोन एवं एक लैपटाॅप जुमला कीमती 2,00,000/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरब जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध संबंधित थानों में अग्रिम कार्यवाही किया गया।