Naidunia Gurukul: डिजिटल और वास्तविक दुनिया के अंतर को समझ कर करें व्यवहार
अडवाणी अर्लिकान अंग्रेजी माध्यम स्कूल बिरगांव, अडवाणी अर्लिकान हिंदी माध्यम स्कूल बिरगांव, श्रीराम शर्मा मिंटू शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल डूमरतराई के विद्यार्थियों को डिजिटल व्यवहार के लिए शिक्षित करने का प्रयास किया गया। वास्तविक दुनिया में डिजिटल व्यवहार के अनुशासन का पाठ किया गया।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Tue, 18 Oct 2022 12:00:11 AM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Oct 2022 03:19:03 PM (IST)
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नईदुनिया गुरुकुल कार्यक्रम के तहत सोमवार को शहर के तीन प्रमुख स्कूलों में वास्तविक दुनिया में डिजिटल व्यवहार के अनुशासन का पाठ किया गया। अडवाणी अर्लिकान अंग्रेजी माध्यम स्कूल बिरगांव, अडवाणी अर्लिकान हिंदी माध्यम स्कूल बिरगांव, श्रीराम शर्मा मिंटू शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल डूमरतराई के विद्यार्थियों को डिजिटल व्यवहार के लिए शिक्षित करने का प्रयास किया गया।
स्वामी आत्मानंद आडवाणी अर्लिकान अंग्रेजी माध्यम स्कूल बिरगांव के प्राचार्य मुकेश सिरमौर ने बच्चों को बताया कि इंटरनेट के संपर्क में आना आदत में आ गया है। इसमें कई तरह के वीडियो आते हैं, जिससे बच्चे सीखकर उसी तरह का व्यवहार वास्तविक दुनिया में भी करने लगते हैं।
डिजिटल दुनिया और वास्तविक दुनिया के अंतर को समझकर हमें व्यवहार करना चाहिए। डिजिटल दुनिया के बाहर वास्तविक परिदृश्य के अनुसार ही हमारा व्यवहार होना चाहिए। गुरुकुल की कहानियों और लेखों के माध्यम से डिजिटल संस्कार विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बच्चे यह समझ सकें कि डिजिटल से बाहर भी एक खूबसूरत दुनिया है।