रायपुर। Today In Raipur: हर सुबह एक नया उत्साह लेकर आती है और इसी नए उत्साह के साथ हम नए दिन की नई चुनौतियों को पूरा करते हैं। दिन की शुरूआत अगर एक सही योजना के साथ हो तो दिन भर की गतिविधियों में बेहतर तालमेल बनाकर एक अच्छा दिन बिताया जा सकता है। कोरोनावायरस संक्रमण का दौर चल रहा है और इस वजह से फिजिकल डिस्टेंसिंग के दायरे में रहकर लोग अपना काम कर रहे हैं। लॉक डाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है और जिंदगी वापस पटरी पर आ रही है। त्योहरों का उत्साह भी छाया हुआ है। अब हर तरफ रौनक नजर आ रही है। इस खबर में हम आपको आपके शहर में होने जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बता रहे हैं। इसे पढ़कर आप अपने दिन भर की योजना बना सकते हैं और एक अच्छा दिन बिता सकते हैं।
रायपुर सिटी
प्रवचन : एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में साध्वी सम्यकदर्शना के प्रवचन का 125वां दिन, सुबह 8:30 बजे से।
नवपद ओली आराधना : पचपेड़ी नाका नाकोड़ा भवन में नवपद ओली आराधना का 19वां दिन सुबह नौ बजे से।
प्रदर्शन : विद्या मितान शिक्षक संघ का बूढ़ापारा धरना स्थल पर नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन सुबह 10 बजे से।
प्रारंभिक परीक्षा : लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे।
कार्यशाला: कट्स इंटरनेशनल जयपुर व सहभागी समाज सेवी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे ग्रीन एक्शन वीक अभियान 2020 के तहत होटल मयूरा जीई रोड में रायपुर में स्टेक होल्डर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाल सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय संगोष्ठी : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में साहित्य एवं भाषा अध्ययन शाला में डिजिटल प्लेटफार्म पर राष्ट्रीय संगोष्ठी दोपहर 12 बजे से।
रायपुर रीजनल
प्रदर्शन : धमतरी नगर निगम कार्यालय के सामने स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ का सामूहिक धरना-प्रदर्शन पूर्वाह्न 11 बजे से।
सम्मेलन : धमतरी के गोंडवाना भवन गोशाला मैदान में बसपा का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्वाह्न 11 बजे से।
बैठक : बस्तर जिले के नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण के विरोध को लेकर संयंत्र प्रभावित क्षेत्र के श्रमिक संगठनों, पंचायत पदाधिकारियों और प्रभावित पंचायतों के किसानों की बैठक होगी दोपहर 12 बजे।
समापन : कांकेर जिले के दल्लीडीह चारभाठा के जय मां दंतेश्वरी कबड्डी के तत्वावधान में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शाम चार बजे।
बैठक : कांकेर जिले के ग्राम सातलोर में संगम महिला स्वसहायता समूह की बैठक शाम सात बजे से।