श्रीशंकर शुक्ला, रायपुर। Multi Level Parking: रायपुर कलेक्टोरेट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में यदि गाड़ी पार्क करना चाहते हैं तो आपको 1.08 किलोमीटर चलकर जाना पड़ेगा। दरअसल, स्मार्ट सिटी द्वारा छह मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। इसकी चौड़ाई 60 फीट तथा लंबाई 80 फीट है। लेकिन पार्किंग के निचले तल से छठे तल के बीच सड़क की लंबाई सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।
मल्टीलेवल पार्किंग के सड़क की लंबाई कुल 1.08 किलोमीटर है। प्रदेश की पहली मल्टीलेवल पार्किंग हैं, जहां गाड़ी पार्क करने के लिए इतनी दूर जाना पड़ेगा। स्मार्ट सिटी के अधिकारी का दावा है कि प्रदेश की पहली पार्किंग है जहां 700 गाड़ियां एक साथ पार्क की जाएंगी। यह पहली पार्किंग है, जिसके सड़क की लंबाई 1.08 किलोमीटर है। यह मध्य भारत की पहली घुमावदार बिल्डिंग है।
ज्ञात हो कि कलेक्टोरेट परिसर में रोजाना होने वाली ट्रैफिक की समस्या और पार्किंग की परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा छह मंजिला पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण कुल 22 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। पार्किंग में 500 चार पहिया वाहन तथा 200 दो पहिया वाहन एक साथ पार्क कर सकेंगे।
इससे कलेक्टोेरेट में अस्त व्यस्त खड़ी होने वाली गाड़ियों को व्यवस्थित पार्क किया जा सकेगा। पार्किंग के प्रत्येक फ्लोर पर लिफ्ट की व्यवस्था की गई है, गाड़ी पार्क करने के बाद लिफ्ट से नीचे आ सकेंगे। इसका काम जुलाई माह में पूरा करना है, लेकिन स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की उदासिनता के चलते अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है। पार्किंग में अभी दो से तीन माह और लग सकता है। पार्किंग का निर्धारित समय पर पूरा होने की वजह से अधिकारी कोरोना संक्रमण काल बता रहे हैं।
इनकी जमीन पर बन रही मल्टीलेवल पार्किंग
इएसी कालोनी में सैनिक कल्याण बोर्ड की जमीन पर रायपुर स्मार्ट सिटी 6 मंजिला (जी प्लस 6) पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। यहां गाड़ियां स्टेप वाइस पार्किंग होते हुए ऊपर चढ़ेंगी। आमतौर पर इस तरह की पार्किंग मेट्रो में होती है।
पार्किंग शुरू होते ही मिलेगी राहत
कलेक्टोरेट कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत, प्रधानमंत्री सड़क योजना, जिला कोर्ट में आने वाले फरियादी और वकील, जिला पंचायत कार्यालय के स्टाफ और आने वाले लोगों को मिलेगी पार्किंग सुविधा। इसके साथ ही घड़ी चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह परिसर में आने वाले लोग पार्किंग कर सकेंगे। सड़क की दूसरी तरफ संस्कृति विभाग में रोजाना सांस्कृतिक आयोजन होते हैं। यहां पार्किंग सुविधा नहीं हैं, यहां आने वाले लोगों को पार्किंग सुविधा मिलेगी।
वर्जन
मल्टीलेवल पार्किंग का काम दो माह में पूरा हो जाएगा। प्रदेश की पहली पार्किंग है जिसके सड़क की लंबाई 1.08 किलोमीटर है। पार्किंग को पूरी तरह से घुमावदार बनाया गया है।
- एसके सुंदरानी, प्रबंध संचालक स्मार्ट सिटी रायपुर