रायपुर। 12th Board Examination माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज बुधवार 1 मार्च से शुरू हो गई। पहले दिन हिंदी का पेपर हुआ। परीक्षा देने के बाद छात्रों ने कहा कि पेपर बहुत आसान रहा, लेकिन तीसरे खंड के अपठित काव्यांश के कुछ प्रश्न घुमावदार रहे, जिसके कारण उत्तर खोजने में समय लगा। गौरतलब है कि कक्षा बारहवीं के छात्रों ने पहली बार बोर्ड परीक्षा दे रहे है। इस वजह से बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों के अंदर डर बना हुआ था। वहीं प्रदेशभर में तीन लाख 27935 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड है, जिसमें से लगभग साढ़े तीन हजार छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। बता दें कि अगला पेपर तीन मार्च को अंग्रेजी का है।
छात्रों ने बताया कि हम सोचते थे कि बोर्ड का पेपर बहुत घुमावदार होता है, जिससे छात्र उत्तर देने में उलझ जाते हैं। पेपर से पहले जो मन में डर था प्रश्नपत्र देखने के बाद निकल गया। पेपर बहुत आसान था। ब्लू प्रिंट के आधार पर तैयारी करने का फायद मिला। 80 अंक के प्रश्नपत्र को तीन खंडों में विभाजित किया गया था। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक करवाने के लिए सरपंच की तरफ से मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए पत्र लिखने के लिए आया, वही सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पेड़ो की अंधाधुंध कटाई कर हरियाली को नुकसान पहुंचाया जा रहा है,
पत्रकारिता से संबंधित प्रश्न
इस तरफ ध्यानाकर्षण करवाने के लिए दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखना था। हिंदी के प्रश्नपत्र में पीत पत्रकारिता से आप क्या समझते है? लाइव का क्या आशय है, संचार के कितने प्रकार है जैसे पत्रकारिता से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए।
नकल प्रकरण के एक भी मामले नहीं आए
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन प्रदेशभर में एक भी नकल प्रकरण के मामले नहीं आए है। माशिमं के सचिव प्रो. वीके गोयल, अवर सचिव भोजराम साहू और प्राध्यापक प्रीति शुक्ला ने राजधानी के कुछ स्कूलों में जाकर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षाओं का संचालन सुचारु रूप से पाया गया।
10वीं बोर्ड परीक्षा में हिंदी का पहला पेपर 2 मार्च को
10वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो रही है। दसवीं का भी पहला पेपर हिंदी का है। प्रदेशभर में तीन लाख 37293 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। वहीं रायपुर जिले में बने 150 परीक्षा केंद्रों में 30 हजार 586 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
अंग्रेजी के विशेषज्ञ बैठेंगे हेल्पलाइन पर
माशिमं की तरफ से छात्रों की सहायता करने के मकसद से चल रही हेल्पलाइन में गुरुवार 2 मार्च को अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञ छात्रों के प्रश्नों का जवाब देंगे। जिन छात्रों को अंग्रेजी विषय से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो वो हेल्पलाइन नंबर 18002334363 पर सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक काल करके पूछ सकते हैं। अंग्रेजी विषय की अच्छी तैयारी करने और उत्तरपुस्तिका में अच्छे अंक लाने के लिए प्रश्नों के उत्तर लिखने की तकनीक भी बताएंगे।
1. व्याकरण को हल करने में आई परेशानी
दीक्षा माहेश्वरी ने बताया कि पेपर बहुत सरल था, लेकिन व्याकरण कठिन नहीं, जिससे हल करने में परेशानी हुई।सालभर पढ़ाई करने का फायदा मिला। जिससे पेपर अच्छे से कर पाई।
2. पेपर देने से डर लगता था
शेख मनतशा ने बताया कि बोर्ड पेपर का नाम सुनकर डर लगता था, दसवीं में भी बोर्ड परीक्षाएं नहीं दी, कोरोना के कारण जनरल प्रमोशन मिल गया था। लेकिन पेपर देखने के बाद मन से डर दूर हो गया। पेपर अच्छा आया था।
3. पेपर देखने के बाद खुशी मिली
साधना साहू ने बताया कि परीक्षा के नाम से पहले बहुत डर लग रहा था,लेकिन प्रश्नपत्र देखने के बाद खुशी मिली। पेपर में जितने भी प्रश्न पूछे गए थे, सभी प्रश्न पढ़े हुए थे। जिससे आसानी से हल कर लिया। अब अगले पेपर अंग्रेजी की अच्छी तैयारी करूंगी।
4.अपठित काव्यांश में आई दिक्कत
तनिष्का यादव ने बताया कि पेपर बहुत सरल आया था, लेकिन अपठित काव्यांश में प्रश्न बहुत घुमावदार रहे, जिसके कारण उनके उत्तर खोजन में समय लगा।पिछले वर्षों के पेपर देखने और ब्लूप्रिंट से तैयारी करने का लाभ मिला, जिसके कारण समय से सारे प्रश्नों को हल कर पाई।