एयरपोर्ट में बम की खबर, पहुंचे तो निकला गोबर
तब और जब राजधानी में हमेशा एयरपोर्ट से वीआईपी मूवमेंट जारी रहता है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 09 Apr 2018 05:13:24 AM (IST)
Updated Date: Mon, 09 Apr 2018 12:07:31 PM (IST)
रायपुर। माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रविवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट के ठीक सामने के गार्डन में एक लावारिस बोरी की सूचना फैली, जिसमें बम होने की आशंका जताई गई। इसके बाद क्या था, रायपुर पुलिस से लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। पूरे एयरपोर्ट की घेराबंदी कर दी गई।
बम स्कवॉइड, डॉग स्कवॉइड सीआईएसएफ, माना थाना पुलिस और शहर से पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। सावधानी के साथ बम स्क्वाइड टीम ने बोरी को खोला। इस दौरान सभी की धड़कने बढ़ चुकी थी, लेकिन जैसे ही इसे खोला गया तो सभी जमकर हंस पड़े। क्योंकि इसके अंदर गोबर था, जिस संभव था कि किसी चरवाहे ने छोड़ा हो। आसपास गांव हैं।
एडिशनल एसपी सिटी विजय अग्रवाल ने बताया की ऐसी किसी भी सूचना को कैजुअली नहीं लिया जा सकता, सावधानी बरती ही जाती है, इसलिए सभी एजेंसियों को इत्तला दी गई थी। बतां दें कि इस दौरान पार्किंग को खाली करवा दिया गया था, एयरपोर्ट अथॉरिटी भी इस दौरान अलर्ट थी। इसके पहले भी कई बार ऐसी चीजें पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए समय की बर्बादी साबित होती हैं, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। तब और जब राजधानी में हमेशा एयरपोर्ट से वीआईपी मूवमेंट जारी रहता है।