रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के बाद आला अफसरों के प्रभार में भी फेरबदल किया गया है। सबसे ज्यादा फायदा डॉ. आलोक शुक्ला को हुआ है। शुक्ला बहुचर्चित नान घोटाले में फंसे हुए हैं। इसी वजह से 1986 बैच के होने के बावजूद अब भी वे प्रमुख सचिव रैंक तक ही पहुंच पाए हैं।
जुलाई 2015 से डॉ. शुक्ला बिना विभाग के ही मंत्रालय में पदस्थ थे। अब सरकार ने उन्हें योजना, आर्थिक, सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का प्रमुख सचिव बनाया है। साथ में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभारी भी दिया है।
सरकार ने गुस्र्वार मुख्य सचिव की नियुक्ति के साथ ही नौ आइएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है। दो वर्ष से राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे सुब्रत साहू को प्रमुख सचिव गृह एवं जेल बनाया गया है। 1992 बैच के आइएएस अफसर साहू को प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है।
1994 बैच के आइएएस अफसर मनोज पिंगुआ को परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त के पद से मुक्त कर दिया गया है। वे प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सह निवेश आयुक्त राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआइडीसी) पद पर बने रहेंगे।
इसके अलावा इन्हें प्रमुख सचिव वन का अतिरिक्त प्रभार मिला है। 2002 बैच के आइएएस अफसर डॉ. कमलप्रीत सिंह के पास सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का पद रहेगा ही, इसके अलावा इनके पास अतिरिक्त प्रभार में सचिव सामान्य प्रशासन, आयुक्त सह संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भी है। इनके अतिरिक्त प्रभार सचिव एवं आयुक्त परिवहन विभाग भी जोड़ दिया गया है।
2006 के आइएएस अफसर भूवनेश यादव विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद पर बने रहेंगे। इन्हें अब आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं का भी पद दे दिया है, जो कि अब तक अतिरिक्त प्रभार के तौर पर था। अतिरिक्त प्रभार में प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन का पद रहेगा।
राव के सभी विभाग द्विवेदी को
1988 बैच के आइएएस अफसर केडीपी राव भी गुस्र्वार को रिटायर हुए हैं, इसलिए कृषि उत्पादन आयुक्त व अपर मुख्य सचिव कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी 1995 बैच की डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी को दे दी गई है। इनके पास प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग के अलावा अतिरिक्त प्रभार में प्रमुख सचिव कृषि और आवासीय आयुक्त का पद भी रहेगा।